नई दिल्ली। भारतीय बॉक्सर विकास कृष्ण (75kg) को कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा है। एशियाई खेलों में यह उनका तीसरा पदक है, वह इससे पहले एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीत चुके हैं। विकास लगातार तीन एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। विकास ने यह पदक बिना लड़े ही जीत लिया है। सेमीफाइनल में पहुंच चुके विकास के बाईं आंख के ऊपर चोट लगने के कारण उनको अनफिट घोषित कर दिया है। अब वह सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे और उनको कांस्य पदक से ही संतोष करना होगा। अभी बॉक्सिंग में भारत की दावेदारी ख़त्म नहीं हुई है, भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल को आज सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ना है।
बड़े कीर्तिमान से चूके विकास-
अगर विकास इस एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीत जाते तो वह ऐसे केवल दूसरे भारतीय बॉक्सर होते जिन्होंने दो स्वर्ण पदक जीते हैं। हवा सिंह इकलौते ऐसे भारतीय बॉक्सर हैं जिन्होंने भारत के लिए एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक जीत हैं। हलाकि उन्होंने एक दूसरा रिकॉर्ड बना लिया है, वह पहले ऐसे भारतीय बॉक्सर हैं जिन्होंने लगातार तीन एशियाई खेलों में पदक जीत है। 2010 एशियाई खेलों में उन्होंने 60 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीत था इसके बाद 2014 एशियाई खेलों में उन्होंने मिडिल वेट केटेगरी में कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया था।
अमित पेश करेंगे सोने के लिए दावेदारी-
अमित ने 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तरी कोरिया के मुक्केबाज रयोन किम जांग को 5-0 से मात दी। सेमीफाइनल में उनका सामना फिलीपींस के पालम कार्लो से होगा। अमित ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और वह विपक्षी मुक्केबाज पर तीनों राउंड में हावी नजर आए। पहले राउंड में दोनों मुक्केबाजों ने मुक्कों की बौछार की। अमित ने कोरियाई विपक्षी के डिफेंस को भेदने के लिए लगातार लो गार्ड रखा और उनकी तेजी एवं उत्कृष्ट तकनीक ने उन्हें रक्षात्मक रूप से मजबूत बनाए रखा। दूसरे दौर में अमित अपने विपक्षी के डिफेंस को भेदने में कामयाब हुए और लागातर मुक्के बरसाते रहे। तीसरे राउंड में भी अमित ने इसे जारी रखा और 5-0 से मैच जीत लिया।
यह दो खिलाड़ी पदक से चूक गए थे-
पुरुषों के एक और मुकाबले में धीरज को मंगोलिया के चिनजोरिग बातारसुख ने करारी शिकस्त दी। मंगोलिया के खिलाड़ी ने धीरज को पूरे मैच में परेशानी में डाले रखा और 5-0 से जीत दर्ज की। महिला मुक्केबाज सरजूबाला देवी को 51 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन की युवा मुक्केबाज युआन चांग ने 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PncFv3
via
0 comments:
Post a Comment