Saturday, September 1, 2018

सचिन, सहवाग और द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विराट कोहली ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। साउथहैम्पटन में जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन जैसे ही कप्तान कोहली ने अपनी पारी का दूसरा चौका लगाया, वैसे ही उन्होंने एक साथ भारत के तीन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। हालांकि अब भी विराट कोहली भारत के एक और पूर्व दिग्गज से पीछे ही है।

पूरा किया टेस्ट करियर का 6000 रन-
आज अपनी पारी का दूसरा चौका लगाते ही विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 6000 रन पूरा कर लिया है। खास बात यह है कि कोहली ने यह मुकाम 70वें टेस्ट की 119वीं पारी में ही हासिल कर लिया। इस उपलब्धि को हासिल करते ही विराट कोहली भारत की ओर से सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर सुनील गावस्कर है। गावस्कर ने 65 टेस्ट और 117 पारी में अपना 6000 रन पूरा कर लिया था।

सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा-
सुनील गावस्कर के बाद सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग दूसरे स्थान पर थे। सहवाग ने यह मुकाम 72वें टेस्ट की 123वीं पारी में हासिल किया था। अब कोहली ने वीरू से तेज 6000 रन पूरा करते हुए उन्हें तीसरे स्थान पर धकेल दिया है।

राहुल चौथे और तेंदुलकर पांचवे स्थान पर-
भारत की सबसे तेज 6000 टेस्ट रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों की सूची में राहुल द्रविड़ चौथे स्थान पर आ गए है। जबकि तेंदुलकर पांचवें स्थान पर हैं। बताते चले कि राहुल द्रविड़ ने ये मुकाम 73वें टेस्ट की 125वीं पारी में हासिल किया था। जबकि सचिन ने इस मुकाम को पाने में 76 टेस्ट और 120 पारी का इंतजार किया था।

मैच का ताजा हाल-

जारी टेस्ट मैच में इस समय भारत की स्थिति अच्छी है। दो शुरुआती झटकों के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को संकट से उबार लिया है। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 91 रन है। पहली पारी के आधार पर भारत अभी 155 रन पीछे है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LJIGuT
via

0 comments:

Post a Comment