
बारां जिले के ग्रामीण अंचल में 4 दिनों से हो रही बारिश से सोमवार को पलको, जमधारा और रेपी नदी में उफान आ गया। इससे घोघरा, छर्च और चोराखाड़ी गांव के रास्ते करीब 5 घंटे अवरुद्ध रहे। बीलखेड़ा माल गांव के पास पलको नदी की रपट पर 3 फीट पानी की चादर चलने से सोमवार सुबह 10.30 बजे ट्रैक्टर से देवरी में पीएससी पर प्रसव के लिए आते समय घोगरा गांव की गर्भवती राजकुमारी यादव (24) पत्नी कन्हैया यादव उफान के बीच में फंस गई। यह देख ग्रामीणों ने मदद के लिए पहले 108 एंबुलेंस को फोन लगाया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wERQEx
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment