
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज और सिक्सर किंग युवराज सिंह लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। राष्ट्रिय टीम के साथ साथ युवी को घरेलु क्रिकेट में भी मौका नहीं मिल रहा था। ऐसा माना जा रहा था की अब युवराज को फैंस कभी खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। लेकिन हर बार ही तरह इस बार भी युवी ने हार नहीं मानी और एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में वापसी की है।
युवराज सिंह की वापसी -
जी हां! 19 सितंबर से 20 अक्टबूर के बीच खेली जाने वाली विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट के लिए युवराज सिंह की पंजाब की टीम में वापसी हुई है। ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2019 में होने वाले विश्वकप के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में युवराज सिंह की निगाहें विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी की होगी। युवराज विश्व कप 2019 खेलना चाहते है ऐसे में वे विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की पूरी कोशिश करेंगे। युवी इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी मंदीप सिंह की कप्तानी में खेलेंगे। इस टीम में युवी के अलावा युवा विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल फिरकी गेंदबाज मयंक मारकंडे और सिद्धार कौल भी शामिल हैं।
हरभजन सिंह को नहीं मिला मौका -
जहां इस टूर्नामेंट में एक तरफ युवराज सिंह को मौका मिला वहीं भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के हाथों एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। हरभजन को पंजाब की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली हैं। वह साल 2015 से भारत की वनडे टीम से भी बाहर चल रहे हैं। ऐसे में भज्जी को यहां भी जगह ना मिलना उनके फैंस के लिए भेहद दुखद है। बता दें इस टीम का उप कप्तान गुरकीरत सिंग मान को चुना गया है।
पंजाब की टीम -
मंदीप सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंग मान (उपकप्तान), मनन वोहरा, शुभमन गिल, युवराज सिंह, गितांश खेरा, शरद लाम्बा, अनमोलप्रीत सिंह, शानविर सिंह, मयंक मारकंडे, सिद्धार्थ कौल, मनप्रीत गोनी, बरिंदर सरन, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, अर्पित पानू
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2phELNq
via
0 comments:
Post a Comment