नई दिल्ली । एशिया कप 2018 में श्रीलंका टीम के खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंकाई बोर्ड ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से कप्तानी छीन ली थी । अब जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अब यह तय हो गया है की मैथ्यूज को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया गया है । श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की चयन समिति ने मैथ्यूज को बाहर करने के पीछे फिटनेस को कारण बताया है।
मैथ्यूज ने चयनकर्ताओं के फैसले पर नाराजगी जताई थी
जी हाँ ! वनडे टीम की कप्तानी से हाल ही में हटाए जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एंजेलो मैथ्यूज को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की चयन समिति ने मैथ्यूज को बाहर करने के पीछे फिटनेस को कारण बताया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यूज ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चयनकर्ताओं से फिटनेस टेस्ट लेने को कहा है। कप्तानी से हटाने जाने के बाद भी मैथ्यूज ने चयनकर्ताओं के फैसले पर नाराजगी जताई थी और उन्हें एक पत्र भी लिखा था। इस बार भी मैथ्यूज ने चयनकर्ताओं से फिटनेस टेस्ट लेने को कहा है।
अभी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टीम की घोषणा नहीं हुई है
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टीम को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया लेकिन टीम को खेल मंत्रालय के पास आखिरी मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। बेशक टीम को सार्वजनिक नहीं किया गया लेकिन ऐसी संभावनाएं कम ही हैं कि इसमें कोई बदलाव हो और एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया जाए। मैथ्यूज और टीम के कोच चंडिका हाथरूसिंघा के बीच शुक्रवार को बैठक हुई थी जिसमें मैथ्यूज से कप्तानी से हट जाने को कहा था। इसी बैठक में कोच और मैथ्यूज के बीच में उनकी फिटनेस को लेकर भी चर्चा हुई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N0IacE
via


0 comments:
Post a Comment