
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में हैं। यहां 15 सितम्बर से 6 देशों के बीच एशिया कप खेला जाना है। क्रिकेट के अलावा अपनी लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इंस्टाग्राम पर धोनी के लगभग 11 मिलियन फॉलोवर्स हैं लेकिन आप को पता है वे कितने लोगो को फॉलो करते हैं। धोनी इंस्टा पर सिर्फ दो लोगों को फॉलो करते हैं।
इन दो शख्स को फॉलो करते हैं धोनी
जी हां! ना विराट, ना रोहित, ना पत्नी साक्षी माही इंस्टा पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अपनी 2 साल की बेटी जीवा महेंद्र सिंह धोनी को फॉलो करते हैं। जीवा मत्र 2 साल की हैं और उनके 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। जीवा के वीडियो और फोटो साक्षी समय समय पर अपने इंस्टाग्राम से शेयर करती रहती हैं। दो साल की जीवा अभी से लोगों के बीच फेमस हो गयी हैं। बता दें धोनी इन दिनों भारतीय टीम के साथ एशिया कप की तैयारी में व्यस्त हैं। इस टूर्नामेंट में वे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में खेलेंगे। ख़राब स्वस्त के चलते विराट ने इस टूर्नामेंट से रेस्ट मंगा है।
भारत पाकिस्तान मुकाबले पर होंगी सभी की निगाहें
बता दें इस टूर्नमेंट का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला जाएगा। यूएई में आयोजित होने के कारण सभी मुकाबले भारतीय समय अनुसार शाम पांच बजे से खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट से सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स चेंनल पर आएंगे। इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है। ये मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। इतना ही नहीं इस से ठीक एक दिन पहले 18 सितंबर को भारत हॉन्ग कॉन्ग से भिड़ेगा। इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाये गए हैं। एशिया कप में ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग होंगे तो ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें होंगी। दोनों ग्रुप की चोटी की दो टीमें सुपर-फोर के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है ऐसे में इसका पूरा फयदा पाकिस्तान की टीम को मिल सकता है। क्योंकि पाकिस्तान की टीम का ये होम ग्राउंड हैं पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले यहीं खेलता है। ऐसे में बुधवार को होने वाले इस महामुकाबले में पाकिस्तान भारत पर भरी पड़ सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xkYbEF
via
0 comments:
Post a Comment