Wednesday, September 26, 2018

SA vs Zim: चोट के कारण सीरीज से बाहर रहेंगे फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला

नई दिल्ली। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला को आराम देने का फैसला किया है। डु प्लेसिस अभी तक अपने कंधे की चोट से नहीं उबरे हैं जबकि अमला उंगली में चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं अमला के स्थान पर टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को टीम में चुना गया है।

टीम के मैनेजर ने दिया बयान-

टीम मैनेजर मोहम्मद मौसाजी ने कहा, "अमला को हाल ही में कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उंगली में चोट लग गई थी। इस चोट को ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह का समय लगेगा इसलिए वह जिम्मब्बावे के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। डु प्लेसिस के बारे में उन्होंने कहा, "सीएसए की मेडिकल टीम ने डु प्लेसिस को वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया है। उन्होंने अभी तक कंधे की चोट से संतोषजनक वापसी नहीं की है। उन्हें अभी ठीक होने में और समय लगेगा। हमें उम्मीद है कि वह टी-20 सीरीज तक वापसी कर लेंगे।

वनडे सीरीज का शेड्यूल-

सीरीज की शुरुआत रविवार से किम्बरले में हो रही है। बता दें कि इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। इस दौरे में तीन वनडे मैच और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। जिसका पहला मैच 30 सितंबर को, दूसरा मैच तीन अक्टूबर को जबकि आखिरी मुकाबला छह अक्टूबर को खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज का शेड्यूल-

वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 09 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला 12 अक्टूबर और तीसरा एंव अंतिम मुकाबला 14 अक्टूबर को खलेा जाएगा। अमला और फाफ डू प्लेसी के चोटिल होने के कारण ज्यादातर दारोमदार डूमिनी के कंधों पर होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2pB6x7t
via

0 comments:

Post a Comment