नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम को एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सोमवार को पेटालिंग जया स्टेडियम में दक्षिण कोरिया से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ भारत का पेरू में होने वाले अंडर-17 विश्व कप में क्वालीफाई करने का सपना टूट गया। दक्षिण कोरिया के लिए एकमात्र गोल 67वें मिनट में जेयोंग सेंगबिन ने किया। भारतीय टीम ने हालांकि इस मैच में अपनी विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी और उसे कभी भी आसानी से गेंद अपने पास रखने का मौका नहीं दिया।
भारतीय गोलकीपर का शानदार परदर्शन-
भारतीय गोलकीपर नीरज कुमार ने कई शानदार बचाव करते हुए दक्षिण कोरिया को रोके रखा लेकिन वह एक दफा चूक गए और दक्षिण कोरिया के लिए वह विजयी पल साबित हुआ। 14वें मिनट में नीरज ने शानदार बचाव करते हुए दक्षिण कोरिया को बढ़त लेने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने 34वें और 36वें मिनट में दो और शानदार बचाव किए।
Chin up, boys! You fought like tigers. You are the #StarsOfTomorrow!#IndianFootball #BackTheBlue #AFCU16 #KORvIND pic.twitter.com/Lv4s9z2PFw
— indian football team (@IndianFootball) October 1, 2018
विश्व कप खेलने का सपना टूटा-
दूसरे हाफ में भारतीय युवा टीम ने आक्रामकता दिखाई। 52वें मिनट में रिडगे डी मेलो ने भारत के लिए मौका बनाया जिसे विपक्षी टीम के गोलकीपर ने नकार दिया। 67वें मिनट में आखिरकार भारतीय डिफेंस मात खा गया और जेयोंग ने करीब के गेंद को नेट में डाल अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद कोई और गोल नहीं हो सका और इसी के साथ भारत का दूसरी बार अंडर-17 विश्व कप खेलने का सपना टूट गया।
No shame in going down with a fight. I am proud of the way you boys played, the courage you displayed and for the hope you have left us with. I am a fan and you boys motivate me as well. Chin up. #KORvIND
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) October 1, 2018
India U-16 get a round of applause after they go down fighting Korea Republic.#StarsOfTomorrow #BackTheBlue #WeAreIndia #IndianFootball pic.twitter.com/wyAQzPayG7
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 1, 2018
16 साल बाद क्वार्टर-फाइनल में बनाई थी जगह-
भारतीय अंडर-16 टीम ने गुरुवार को इंडोनेशिया के साथ गोलरहित ड्रॉ खेल कर अंतिम-8 में जगह बनाई थी। इससे पहले भारत का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में आया था जहां भारत ने ग्रुप दौर का अंत चार अंकों के साथ किया था। इस ड्रॉ के साथ भारत ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर रहा। उसने तीन मैच खेलने के बाद पांच अंक हासिल किए थे । भारतीय फुटबाल टीम ने 16 साल बाद अंडर-16 एएफसी कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y6vFHj
via


0 comments:
Post a Comment