नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में करुण नायर को शामिल नहीं किए जाने पर चयनकर्ताओं की आलोचना हुई थी लेकिन चयनकर्ताओं के अध्यक्ष एम. एस. के प्रसाद ने सोमवार को कहा कि खिलाड़ी को खुद कारण बताए गए हैं। प्रसाद ने समाचार एजेंसी को बताया कि "वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम के चयन के तुरंत बाद मैंने व्यक्तिगत रूप से करुण से बात की और वापसी के तरीकों को भी बताया। चयन समिति संचार प्रक्रिया के संबंध में बहुत स्पष्ट है।" टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज करुण को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में जगह मिली थी, लेकिन उनको उस दौरे पर प्लेइंग XI में एक बार भी जगह नहीं मिली। आखिर दो टेस्ट के लिए जब टीम में बदलाव हुआ तब भी टीम से तुरंत जुड़े हनुमा विहारी को करुण से पहले मौका मिला। यह माना जाता है कि टीम मैनेजमेंट करुण को टीम में शामिल किए जाने से बिलकुल भी खुश नहीं थी। हाल ही में करुण ने ऑन-रिकॉर्ड यह बात कही थी कि न तो उनसे टीम मैनेजमेंट और न ही चयनकर्ताओं ने उनसे किसी तरह की कोई बात की थी।
प्रसाद ने बताया हुई नायर से बात-
मुख्य चयनकर्ता प्रसाद ने बताया कि नायर को यह स्पष्ट रूप से सूचित किया गया था कि उनको टीम में जगह क्यों नहीं मिली। प्रसाद ने कहा कि "संवाद इस समिति का हमेशा से मजबूत पक्ष रहा है। किसी भी खिलाड़ी को कोई भी अप्रिय खबर देना हमेशा ही एक कठिन काम होता है। आपके पास उनको टीम से बाहर करने का वैध कारण होना चाहिए, हालांकि वे इससे सहमत नहीं हो सकते हैं।"
इन्होने किया था नायर से इंग्लैंड में संपर्क-
प्रसाद ने समझाया कि उनके सहयोगी देवंग गांधी ने इंग्लैंड में करुण नायर से बात की थी जब उन्हें प्लेइंग XI में नहीं चुना गया था। प्रसाद ने कहा, "हम कम्युनिकेशन में बहुत ही स्पष्ट हैं। मेरे सहयोगी देवंग गांधी ने इंग्लैंड में लंबे समय तक करुण नायर से बात की और उन्हें अपने अवसरों की प्रतीक्षा करने के लिए कहा।"
प्रसाद ने नायर को बताया टीम में वापसी का रास्ता-
यह पूछे जाने पर कि नायर के लिए आगे क्या रास्ता है, प्रसाद ने कहा, "उन्हें रणजी ट्रॉफी और भारत ए कि ओर से रन बनाना जारी रखना होगा । "करुण अभी भी टेस्ट क्रिकेट के लिए भविष्य की योजनाओं में शामिल हैं।। अभी हमने उन्हें घरेलू और भारत ए मैचों में प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zKWpz0
via


0 comments:
Post a Comment