नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टीम यूएई पहुंच चुकी है जहां उसे पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं। इससे पहले वह पाकिस्तान ए के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान ए की पहली पारी को मात्र 278 रनों पर सिमित कर दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में तीसरे दिन स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 494 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उनके नए नवेले उपकप्तान मिचेल मार्श ने विशाल पारी खेली है।
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया रनों का पहाड़-
पाकिस्तान के मामूली स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 494 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की जोकि एरॉन फिंच के 54 रन बनाकर आउट होने पर टूटी। उस्मान ख्वाजा ने 36 रन बनाए। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे शॉन मार्श और नंबर 4 पर उतरे मिचेल मार्श ने मिलकर 207 रनों की साझेदारी की। शॉन ने 94 रन बनाए वहीं उनके छोटे भाई मिचेल ने 298 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 162 रनों की पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने पर ट्रैविस हेड नाबाद 90 रन बनाकर खेल रहे थे।
नाथन लायन के सामने पाकिस्तान ढेर-
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार स्पिनर नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ए के खिलाफ 8 विकेट झटके। उन्होंने 39.1 ओवर गेंदबाजी कर 103 रन दिए और 8 विकेट झटके। बचा हुआ एक विकेट मिचेल स्टार्क और एक जॉन हॉलैंड को मिला। लायन की गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान ए को 278 रन पर रोका।पाकिस्तान के अबीद अली ने 85 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शमी असलम ने 51 रनों की पारी खेली।
मिचेल मार्श्ज हाल में चुने गए थे उपकप्तान-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने लम्बे विचार के बाद अपनी टेस्ट टीम के लिए दो उप-कप्तानों की नियुक्ति की थी। हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को गुरूवार को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में ऐसा पहली बार हो रहा है कि उन्होंने दो उप-कप्तान चुने हों। टीम पेन के सहायक के चुनाव के लिए टीम के सदस्यों ने मतदान किया था, लेकिन इस चुनाव का अंतिम फैसला चयन पैनल ने लिया जिसमें कोच जस्टिन लैंगर और चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स सदस्य हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zKEt7G
via


0 comments:
Post a Comment