
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ बॉलीवुड की दो हस्तियां रणवीर सिंह और कबीर खान ग्राउंड में मैच का लुफ्त उठाते नज़र आए। दरअसल बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान और पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे। इसी सिलसिले में दोनों लॉर्ड्स मैदान पहुंचे और सचिन के साथ दोनों ने तस्वीर भी खिचाई।
कबीर और रणवीर पहुंचे लॉर्ड्स
कबीर ने सचिन के साथ ली गयी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा " जब कपिल देव ने 1983 में इसी मैदान में वर्ल्ड कप जीता था तब सचिन तेंदुलकर 9 साल के थे। इसी जीत ने सचिन को इंस्पायर किया था। 35 साल बाद हम लॉर्ड्स से ही फिल्म 83 की तैयारी की शुरूआत कर रहे हैं... इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता। '' इस फिल्म का नाम 83 रखा गया है। दरअसल भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में अपना पहला विश्वकप जीता था। ये फिल्म अगले साल बड़े परदे पर आने वाली थी लेकिन किसी कारणवर्ष अब इस फिल्म को 2020 तक पोस्टपोन कर दिया गया है।
बारिश के चलते मैच देर से हुआ
रणवीर और कबीर ने लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मैच का लुफ्त उठाया। बारिश के चलते ये मैच काफी देर से शुरू हुआ। मेजबान टीम के गेंदबाजों खासकर जेम्स एंडरसन ने पिच से मिल रही मदद का भरपूर फायदा उठाते हुए भारत को आधे दिन के खेल में ही समटे दिया। दूसरे दिन शुक्रवार को सिर्फ 35.2 ओवरों का खेल हो सका जिसमें भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 107 पनों पर ही ढेर हो गई। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था और बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था।एंडरसन ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए। क्रिस वोक्स को दो सफलताएं मिलीं। स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में सब कुछ इंग्लैंड के पक्ष में हुआ सिवाए फील्डिंग के। इंग्लैंड के फील्डर अगर आए मौकों को लपक लेते तो भारत पहले ही पवेलियन लौट गया होता और इंग्लैंड अपनी पहली पारी में कुछ रन बनाकर दिन का समापन करता। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Mjnn7T
via
0 comments:
Post a Comment