Saturday, August 11, 2018

भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक रिकॉर्ड, अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे में अबतक सबसे ज्यादा रन विराट ने बनाए हैं, दूसरा नाम सुन चौंक जाएंगे

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बारिश की लुका छुपी के बीच दूसरे दिन का खेल किसी तरह शुरू हुआ लेकिन भारतीय बल्लेबाज 35 ओवर भी खड़े नहीं हो पाए और 107 पर पूरी टीम ढेर हो गई। इस शर्मनाक प्रदर्शन के साथ भारतीय बल्लेबाजी के कुछ ऐसे आंकड़े निकल कर आए हैं जिन्हें जान आप चौक जाएंगे।

भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक रिकॉर्ड -
जी हां! ये भारत का इस साल का दूसरा विदेशी दौरा है। इस से पहले भारत दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर गया था वहां भी भारतीय बल्लेबाजी का यही हाल था जिसके चलते भारत को सीरीज गावनि पड़ी थी। इस साल भारत अब तक विदेशी जमीन पर चार टेस्ट खेल चुका है और पांचवा जारी है। अब तक खेले गए दोनों दौरों में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट ने अब तक 9 परियों में 56.55 के औसत से 509 रन बनाए हैं। विराट के बाद टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने 183 और रविचंद्र अश्विन ने 142 रन बनाए हैं। बाकि बचे 17 खिलड़ियों ने मिल कर अबतक 90 परियों में 12.83 के औसत से मात्र 1155 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने में ही चौका देने वाले हैं।

 

बारिश के चलते मैच देर से हुआ -
बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल काफी देर से शुरू हुआ। मेजबान टीम के गेंदबाजों खासकर जेम्स एंडरसन ने पिच से मिल रही मदद का भरपूर फायदा उठाते हुए भारत को आधे दिन के खेल में ही समटे दिया। दूसरे दिन शुक्रवार को सिर्फ 35.2 ओवरों का खेल हो सका जिसमें भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 107 पनों पर ही ढेर हो गई। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था और बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था।एंडरसन ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए। क्रिस वोक्स को दो सफलताएं मिलीं। स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में सब कुछ इंग्लैंड के पक्ष में हुआ सिवाए फील्डिंग के। इंग्लैंड के फील्डर अगर आए मौकों को लपक लेते तो भारत पहले ही पवेलियन लौट गया होता और इंग्लैंड अपनी पहली पारी में कुछ रन बनाकर दिन का समापन करता। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OtfLx4
via

0 comments:

Post a Comment