
नई दिल्ली। भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट हुए और टीम 107 रनों पर सिमट गई। कोहली भले ही इस टेस्ट मैच की पहली इनिंग में फ्लॉप रहे हों लेकिन उनके साल भर के प्रदर्शन ने उन्हें एक बार फिर 2018 में रनों का बादशाह बना दिया है। विराट कोहली इस साल तीनों फॉर्मेट के अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट 2016 और 2017 में भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
2018 में विराट सबसे आगे-
इंग्लैंड के खिलफ दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए विराट 10वां रन बनाते ही इस साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 23 रन पर जब विराट आउट हुए तब उनके इस साल कुल 1403 रन हो गए थे। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जॉनी बैरस्टो हैं जोकि 1389 रन पर हैं। तीसरे नंबर है इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट का जिन्होंने अभी तक 1338 रन बनाए हैं वहीं चौथे स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां हैं जिनके इस साल 1181 रन हैं। पांचवें नंबर पर भारत के शिखर धवन हैं जिनके 1055 रन हैं।
यह भी पढ़ें- आंद्रे रसेल ने पहले झटकी हैट्रिक फिर बल्ले से मचाया कोहराम- 19 गेंदों में ठोके 102 रन
पिछले 3 सालों से सबसे आगे-
इस साल विराट सबसे आगे निकल गए हैं इसके साथ ही वह 2016 और 2017 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। विराट ने 2016 में 86.50 की औसत से 2595 रन बनाए थे वहीं उन्होंने 2017 में 68.73 की औसत से 2818 रन बनाए थे। पिछले तीन सालों से विराट की बादशाहत क्रिकेट जगत में कायम हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 149 और 51 रनों की पारी खेल विराट, स्टीव स्मिथ को पछाड़ते टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। इसके साथ ही वह ODI क्रिकेट में लम्बे समय से नंबर 1 बल्लेबाज हैं।
दूसरे टेस्ट का हाल-
बारिश की लुका छुपी के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन किसी तरह शुरू हुआ और मेजबान टीम के गेंदबाजों खासकर जेम्स एंडरसन ने पिच से मिल रही मदद का भरपूर फायदा उठाते हुए भारत को आधे दिन के खेल में ही समटे दिया। दूसरे दिन शुक्रवार को सिर्फ 35.2 ओवरों का खेल हो सका जिसमें भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 107 पनों पर ही ढेर हो गई। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था और बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। एंडरसन ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए। क्रिस वोक्स को दो सफलताएं मिलीं। स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन को एक-एक विकेट मिला।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OVcqI6
via
0 comments:
Post a Comment