Wednesday, August 29, 2018

लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट चटकाने वाला वो गेंदबाज जिसे अब टीम में नहीं मिल रही है जगह

नई दिल्ली। किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे खास पल वो होता है जब उसे अपनी गेंद पर विकेट मिलती है। यदि कोई गेंदबाज लगातार गेंदों पर विकेट चटकाता चला जाए, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। तीन लगातार गेंदों पर विकेट चटकाने को क्रिकेट की भाषा में हैट्रिक कहा जाता है। ऐसा करना किसी भी गेंदबाज का सपना होता है। लेकिन यदि कोई गेंदबाज चार लगातार गेंदों पर चार बल्लेबाजों को आउट कर जाए, तो उसे सोने पर सुहागा कहा जाएगा।

लसिथ मलिंगा ने किया था ऐसा-
श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज है। मलिंगा ने अपने चार लगतार गेंदों पर चार बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी हासिल की थी। मलिंगा की यह कामयाबी विश्व कप 2007 के दौरान आई थी। मलिंगा ने यह घातक गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। हालांकि इसके बाद भी मलिंगा अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे।

विश्व कप 2007 में हुआ था ऐसा -
साल 2007 का वर्ल्ड कप। इस विश्व कप का 26वां मैच श्रीलंका और द.अफ्रीका के बीच खेला गया था। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 209 रन बनाए। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम जीत के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी थी। लेकिन तभी मलिंगा ने ऐसी तूफानी गेंदबाजी की लगा कि अब श्रीलंका मैच जीत जाएगी।

अपने चरम पर था रोमांच-
210 रनों का पीछा करते हुए इस मैच में अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 206 रन हो चुका था। यहां से अफ्रीका को जीत के मात्र चार और रनों की दरकार थी। लेकिन तभी मलिंगा ने चार गेंदों में लगातार चार विकेट अफ्रीका की जीत मुश्किल कर दी। हालांकि अफ्रीका की टीम जरुरी रन बनाते हुए इस मैच को एक विकेट के अंतर से जीत गई।

आज टीम में नहीं मिल रही जगह-
लसिथ मलिंगा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे है। उनमें क्रिकेट अब भी बाकी है। लेकिन फॉर्म बरकरार न रख पाने के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। बता दें कि मलिंगा के खाते में 204 वनडे मुकाबलों से 301 विकेट दर्ज है। वही टेस्ट में मलिंगा के खाते में 30 मुकाबलों से 101 और टी-20 की 68 मुकाबलों से 90 विकेट दर्ज है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NqsT69
via

0 comments:

Post a Comment