
तिरुअनंतपुरम. बाढ़ से जूझ रहे केरल में बारिश की तीव्रता कम हो रही है। लिहाजा, अब बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर हो रहे हैं। सेना, एनडीआरएफ और अन्य सरकारी एजेंसियां रेस्क्यू में जुटी हैं। इस बीच कुछ ऐसे भी चेहरे सामने आए, जिनकी मदद किसी मिसाल से कम नहीं है। तमिलनाडु की 9 साल की अनुप्रिया नई साइकिल के लिए पैसे जोड़ रही थीं, लेकिन केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने 4 साल में जमा किए 9 हजार दान दे दिए। उधर, केरल सरकार ने मछुआरों से बचाव कार्य में जुटने की अपील की। उनसे कहा गया कि आपकी टीम के हर सदस्य को 3-3 हजार दिए जाएंगे। मछुआरों ने रुपयों की पेशकश को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा- मदद करना हमारा कर्तव्य है, इसके लिए पैसों की जरूरत नहीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2OR3Qtg
via
Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment