Sunday, August 12, 2018

न्योता मिलने के बाद भी इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएगा भारत का ये दिग्गज क्रिकेटर

नई दिल्ली। इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में 18 अगस्त को शपथ लेंगे। इस बात की पुष्टि शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सीनेटर फैसल जावेद ने ट्वीट करते हुए दी थी। जावेद ने अपने एक और ट्वीट में इस बात की जानकारी भी दी कि भारत के तीन पूर्व क्रिकेटरों को इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। जावेद के ट्वीट के अनुसार भारत को विश्व विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव, दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता मिला था। लेकिन आमत्रंण मिलने के बाद भी भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान जाने के मना कर दिया है।

गावस्कर ने की मनाही-

सुनील गावस्कर ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। सुनील गावस्कर इस समय इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज की कंमेट्री कर रहे है। 18 अगस्त को जिस दिन इमरान खान का शपथ ग्रहण होना है, उस दिन भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट शुरू होगा। अपनी व्यवसायिक प्रतिबद्धता के कारण सुनील गावस्कर पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

इमरान खान से बात की-

सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान से फोन पर बातचीत की। उन्हें उनकी राजनीतिक सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही अपने न आ पाने की जानकारी भी दी। बताते चले कि सुनील और इमरान ने लंबे समय तक एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेला है। इमरान क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति के मैदान में उतर आए। जबकि सुनील अब भी क्रिकेट से जुड़े है।

नवजोत और कपिल का जाना तय-

अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भारत से कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्दू जा सकते है। बताते चले कि मीडिया में निमंत्रण मिलने की जानकारी आने के बाद इन दोनों क्रिकेटरों ने कहा था कि वो पाकिस्तान जा सकते है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2B3gQdg
via

0 comments:

Post a Comment