नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच इस समय लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन आज मेजबान इंग्लैंड ने भारत पर 250 रनों की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन था। बताते चले कि बारिश में पहला दिन धुलने के बाद दूसरे दिन बारिश की लुका छुपी के बीच भारत ने अपनी पहली पारी में महज 107 रन बनाए।
तीसरे सत्र का हाल-
तीसरे दिन के खेल में इस समय तीसरे सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का जोर देखने को मिला। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स दोनों सुझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी हुई। बेयरस्टो शतक बनाने के बेहद करीब आकर मात्र सात रन के अंतर से चूक गए। हालांकि वोक्स ने अपना शतक पूरा किया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय जॉनी बेयरस्टो 120 और सैम कुरैन 22 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे।
दूसरे सत्र का खेल-
तीसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। इस सत्र में भारत को एक मात्र सफलता मिली। 89 के स्कोर पर चार विकेट खोने के बाद लंच पर गई इंग्लैंड की टीम को लंच के बाद जोस बटलर के रूप में एक और झटका लग चुका है। मो. शमी ने बटलर को 24 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए अपना तीसरा विकेट चटकाया। इसके बाद बेयरस्टो और वोक्स ने इंग्लैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया।
पहले सत्र के खेल का हाल-
तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र में कुल 89 रन बने। जबकि भारतीय गेंदबाजों ने चार सफलताएं हासिल की। तीसरे दिन की शुरुआत ईशांत शर्मा ने की। दिन की पहली सफलता मो. शमी को मिली। शमी ने सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स को आठवें ओवर में 11 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद अगले ही ओवर में ईशांत शर्मा ने एलिस्टर कुक (21) के स्कोर पर आउट करते हुए भारत को दूसरी सफलता दिलाई। पांड्या ने अपना डेब्यू कर रहे और अच्छी लय में दिख रहे ओली पोप को 28 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। जबकि लंच पर जाने से ठीक पहले की गेंद पर मो. शमी ने इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट को आउट करने में कामयाबी हासिल की।
एंडरसन की घातक गेंदबाजी-
पहली पारी में इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पिच पर मौजूद स्विंग का भरपूर फायदा उठाते हुए पांच बल्लेबाजों को आउट करने कामयाबी हासिल की। जिम्मी की गेंदों पर बल्लेबाजी काफी मुश्किल थी। जिम्मी के अलावे क्रिस वोक्स को दो सफलताएं मिलीं। स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन को एक-एक विकेट मिला। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए।
बारिश के कारण कई बार रुका खेल-
मैच के दूसरे दिन बारिश के कारण खेल को कई बार रोकना पड़ा। जब भारतीय पारी 6.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 11 रन था, तभी बारिश आ गई और खेल रोका गया। कुछ देर बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा (1) के बीच हुई गलतफहमी में पुजारा को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। कुछ देर बाद दोबारा शुरू हुई बारिश काफी देर बाद थमी।
भारतीय बल्लबाजों का लचर प्रदर्शन-
मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला। भारत के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। शीर्ष क्रम के तीन दिग्गज बल्लेबाज मुरली विजय, लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा क्रमश: शून्य, आठ और एक रन बना कर आउट हुए। कोहली को इस मैच में कई जीवनदान मिले। लेकिन फिर भी वो 23 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे (18), दिनेश कार्तिक (01) और हार्दिक पांड्या (11) रन बनाकर आउट हुए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MCz5r9
via


0 comments:
Post a Comment