नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बर्मिघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने एक चौंका देने वाला निर्णय लिया है। कोहली का ये निर्णय कही टीम इंडिया को भारी ना पड़ जाए। भारतीय टीम की रीड़ की हड्डी कही जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर लोकेश राहुल को मौका दिया गया है। इस सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रहे शिखर धवन को टीम में रखा गया है। मैच से पहले ऐसा माना जा रहा था के धवन को बाहर किया जाएगा। कोहली का ये फैसला सब को चौंका देने वाला है। बता दें एजबेस्टन के इस मैदान में आज तक कोई भी एशियाई टीम मैच नहीं जीत पायी है ऐसे में भारतीय टीम यहां मैच जीतकर इतिहास रचना चाहेगा। बता दें भारत इंग्लैंड में पिछले 11 साल से सीरीज नहीं जीत पाया है।
पुजारा को किया टीम से बाहर
ये पहली बार नहीं है जब कोहली ने पुजारा को टीम से बाहर किया हो इस से पहले भी वे बंगलदेश के खिलाफ टीम से बाहर हो चुके हैं। पुजारा को टीम से बाहर करने के पीछे काउंटी में उनका ख़राब फॉर्म हो सकता है। काउंटी में पुजारा ने 14 के औसत से मात्र 172 रन बनाए थे। पुजारा ने साल 2014 में भी इंग्लैंड में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था। वहीं लोकेश राहुल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए अभ्यास मैच में भी पुजारा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वैसे ये पहली बार नहीं जब कप्तान कोहली ने ऐसा फैसला लिया हो इस से पहले दकिसन अफ़्रीकी दौरे में भी कोहली ने टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर कर दिया था जिसके चलते उन्हें आलोचकों का सामना करना पड़ा था। इस मैच में कोहली ने पुजारा के अलावा रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को भी बाहर किया है।
1000वां टेस्ट खेलेगा इंग्लैंड
ये मैच इंग्लैंड का 1000वां टेस्ट है। इंग्लैंड 1000 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला देश बन गया है। इस मैच से इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं। 30 साल के राशिद को अनुभवी आफ स्पिनर मोइन अली पर प्राथमिकता देते हुए अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। मोइन 13 सदस्यीय टीम में चुने गए थे लेकिन अंतिम एकादश में उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा। राशिद का दिसंबर 2016 के बाद यह पहला टेस्ट मैच होगा। राशिद ने इंग्लैंड के लिए अब तक केवल 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38 विकेट हासिल किए हैं। मोइन इंग्लिश टीम के लिए अब तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 133 विकेट चटका चुके हैं।
टीमें
इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, आदिल राशिद, सैम कुरैन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन ।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LJt5Av
via


0 comments:
Post a Comment