नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बर्मिघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन के खेल में दोनों टीमों का प्रदर्शन बढ़िया रहा। इंग्लैंड ने शुरुआती दो सत्रों में अच्छी बल्लेबाजी की। जबकि भारत ने तीसरे सत्र में घातक गेंदबाजी करते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना चुका है।
तीसरे सत्र का हाल -
पहले दिन का तीसरा सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। 80 के निजी स्कोर पर कप्तान जो रूट के रन आउट होने के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी ढ़ह गई। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 70 रन बना कर उमेश के शिकार बने। जबकि अश्विन ने बेन स्टोक्स, जोस बटलर और स्टुअर्ड ब्रॉड को आउट किया। ईशांत को आदिल रशीद के रूप में पहला शिकार मिला।
रूट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड -
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। रूट ने यह मुकाम अपने डेब्यू के 2058 दिन बाद हासिल किया। साथ ही रूट ने भारत के खिलाफ प्रत्येक टेस्ट मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने का सिलसिला भी जारी रखा।
जेनिंग्स की उपयोगी पारी-
जेनिंग्स और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की अच्छी साझेदारी की। लेकिन शमी ने जेनिंग्स को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जेनिंग्स 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेविड मलान आए। मलान इस मैच में कुछ खास स्कोर नहीं बना सके। वो मात्र 8 रन बना कर आउट हो गए।
पहले दो सेशन का हाल-
टीम इंडिया को पहले सेशन में कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। पहले सेशन में भारत को एक मात्र सफलता आर. अश्विन ने एलिस्टर कुक के रूप में दिलाई। इसके बाद जो रूट और कीटन जेनिंग्स के बीच उपयोगी साझेदारी हुई। लेकिन दूसरे सेशन में मोहम्मद शमी ने दो सफलताएं अर्जित करते हुए टीम इंडिया की वापसी कराई। रही-सही कसर तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने विकेट चटका कर निकाल दी।
पुजारा टीम इंडिया से बाहर-
इस मैच में कप्तान कोहली ने बेहद चौंका देने वाला फैसला किया है। टीम की रीड़ की हड्डी कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर लोकेश राहुल को मौका दिया गया है। पुजारा के अलावा रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।
टीम इंडिया अंतिम एकादश-
मुरली विजय, शिखऱ धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, उमेश यादव, मो. शमी, ईशांत शर्मा।
इंग्लैंड अंतिम एकादश-
जोए रूट, एलिस्टर कुक, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, आदिल राशिद, सैम कुरैन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vniIHC
via


0 comments:
Post a Comment