Wednesday, August 29, 2018

ICC की पकड़ में आया संदिग्ध मैच फिक्सर, पहचान पुख्ता करने के लिए लोगों से की जानकारी देने की अपील

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आज अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक संदिग्ध मैच फिक्सर की तस्वीर शेयर की है। अपने ट्वीटर पोस्ट में आईसीसी ने इस मैच फिक्सर का नाम अनील मुनव्वर बताया है। हालांकि आईसीसी के पास ही अनील मुनव्वर के बारे कोई पर्याप्त पुख्ता जानकारी नहीं है। इसके चलते आईसीसी ने लोगों से इस संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी देने की अपील जारी की है। यदि आप पाठकों में से कोई भी इंसान इस संदिग्ध को पहचानता हो तो वो आईसीसी के शेयर किए गए नंबर पर फोन कर, एसएमएस कर या दिए गए मेल आईडी पर जानकारी देकर आईसीसी की बड़ी मदद कर सकता है।

डॉक्यूमेंट्री से पकड़ में आया-
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में जारी एक डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए संदिग्ध मैच फिक्सर को पहचानने और उसके बारे में जानकारी देने की अपील की है। आईसीसी की ये अपील मैच फिक्सर को पकड़ने के लिए उसकी एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) की जांच का ही हिस्सा है। संदिग्ध मैच फिक्सर का नाम अनील मुनव्वर है।

ICC के अधिकारी ने की अपील-
आईसीसी की एसीयू के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा कि जांच पर बनी डॉक्यूमेन्ट्री में हमने कई आदमियों की पहचान की, कई लोगों से बात की जिनका मैच फिक्सिंग से संबंध हाथ रहा। लेकिन अब तक अनील मुनव्वर की सही पहचान नहीं हो सकी है। ऐसे में हम लोगों से अपील करते हैं कि आप उसकी असली पहचान बताने या उसके बारे में कोई भी जानकारी देने में हमारी मदद करें।

भारत से संबंध होने का संदेह-
उन्होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि आगे अभी दूसरी डॉक्यूमेंट्री है। इस बार यह ऐतिहासिक रिकॉडिर्ंग पर आधारित मुनव्वर और भारत में सट्टेबाजों के बीच का संदेह है। पहले कार्यक्रम के अनुसार, किसी भी तरह के दोवों की हम पूरी जांच करेंगे। हमारे पास पहले से जो भी जानकारी है उसके आधार पर विशेष मैचों के बारे में किए गए दावों की जांच के लिए एक स्वतंत्र सट्टेबाजी विश्लेषण कंपनी इस काम में लगी हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BVw4RY
via

0 comments:

Post a Comment