
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के धमाकेदार बल्लेबाज कोलिन मुनरो अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं। 2015 में हुए वर्ल्ड कप में उनको न्यूजीलैंड की टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन उन्होंने अपनी टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का जश्न बहुत ही धमाकेदार तरीके से बनाया था। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच की एक इनिंग में सबसे अधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
कोलिन मुनरो की तूफानी पारी-
24 मार्च 2015 को हुए प्लंकेट शील्ड के एक मुकाबले में मुनरो ने एक पारी में 167 गेंदें खेलते हुए 23 छक्कों के साथ 281 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 17 चौके भी शामिल थे। मुनरो ऑकलैंड के लिए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ खेल रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑकलैंड ने पहली पारी में मुनरो के तूफानी दोहरे शतक की बदौलत 7 विकेट के नुक्सान पर 668 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम पहली पारी में 233 और दूसरी पारी में 371 रन ही बना सकी और यह मैच एक इनिंग और 64 रन से हार गई।
रोहित से भी धमाकेदार पारी-
2014 में भारत और श्रीलंका के बीच ODI सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी थी, रोहित शर्मा ने इस पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 264 रन बनाए थे। उन्होंने इस पारी के दौरान 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। श्रीलंका रोहित की पारी की बराबरी नहीं कर पाई थी और यह मैच 153 रन से हार गयी थी। मुनरो की पारी इस पारी से भी ताबड़तोड़ इसलिए थी क्योंकि उन्होंने सिर्फ 167 गेंदों में 281 बनाए। उनकी गेंदें कम थी लेकिन रन ज्यादा। छक्के भी मुनरो के 23 थे, हालांकि यह मैच फर्स्ट क्लास था इसलिए इसकी मान्यता रोहित की इनिंग से कम ही है।
सबसे अधिक छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड-
इससे पहले फर्स्ट क्लास में सबसे अधिक छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड 4 खिलाड़ियों के नाम था, जेस्सी राइडर, एंड्रयू साइमंड्स, ग्राहम नेपियर और मुख्तार अली। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम है जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1996 में 17 छक्के लगाए थे। ODI में यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के नाम है। रोहित ने 16 छक्के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में, डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में और क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में लगाए थे। T20 इंटरनेशनल में यह रिकॉर्ड एरोन फिंच के नाम है जिन्होंने 14 छक्के इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में लगाए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MfiOas
via
0 comments:
Post a Comment