Monday, September 10, 2018

मोदी ने दिया अजेय भारत-अटल भाजपा का नारा, कहा- सिद्धांतों पर चलेगी पार्टी

नई दिल्ली.  भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के आखिरी दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। नरेंद्र मोदी ने अजेय भारत-अटल भाजपा का नारा दिया। उन्होंने कहा- भारत कभी भी किसी के वशीभूत नहीं हुआ और भाजपा अपने सिद्धांतों पर ही चलेगी।  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, "अटल जी ने भाजपा के विचार, संस्कार और भाजपा के नेतृत्व को एक नई ऊंचाई दी। आज हमारा सूरज तो चला गया लेकिन हम जो सितारें है वो चमकर इस विचारधारा के प्रकाश को आगे ले जाएं। हम सत्ता को कुर्सी के रूप में नहीं देखते बल्कि सत्ता को जनता के बीच में काम करने का उपकरण समझते हैं।"   विपक्ष के पास न नेता, न नीति : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि महागठबंधन के पास न तो कोई नेता और और न ही नीति। इसलिए विपक्ष बुरी तरह से हताश हो चुका है। उनका एकमात्र एजेंडा केवल मोदी को रोकने का है।  शाह ने कहा- 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा : भारतीय...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Mdw6UV
via Dainik Bhaskar

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment