
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने 4-1 से जीत ली। ये भारत की इंग्लैंड में सबसे शर्मनाक हार में से एक है। भारतीय टीम की करारी हार ने फैंस को काफी नाराज कर दिया है। इन फैंस का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि एकाध मौके को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने संघर्ष करने का जज्बा नहीं दिखाया। टीम का कोई भी खिलाड़ी उम्मीद पर खरा नहीं उतरा। कप्तान कोहली के अलावा गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वहीं बात करे बल्लेबाजी की तो लगभग सभी का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा। ऐसे में जब सीरीज हारने के बाद टीम के ऑलराउंडर पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी पोस्ट की तो फैंस का गुस्सा उनकी सेल्फी पर निकल गया और सभी ने पांड्या को खरी खोटी सुना दी।
पांड्या की फैंस ने लगाई क्लास
हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें वे चश्मा और गले में चेन पहन कर बैठे हैं। हार्दिक ने फोटो के नीचे लिखा "आहत दिल के साथ भारत वापस लौटा हूं लेकिन इस सीरीज में जबर्दस्त मुकाबला हुआ. कुछ दिन के लिए घर लौटना अच्छा है। कुछ ही समय में हमें एशिया कप के लिए फिर से उड़ान भरनी है।" इस फोटो को शेयर करते ही फैंस ने हार्दिक की क्लास ले ली और खेल पर ध्यान देने को कहा। किसी ने कहा मॉडलिंग छोड़ खेल पर ध्यान दो तो किसी ने उनका सीरीज में ख़राब प्रदर्शन याद दिला दिया और कहा अगर अच्छा खेलते तो टीम से बहरा नहीं होते। क फैन ने लिखा- इसको कोई रैपर बना दो इसका मन नहीं लगता क्रिकेट में, रैपर जैसा हुलिया बना के शोऑफ करता रहता हैं हमेशा। एक प्रशंसक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'आपका व्यवहार कई बार ज्यादा एक्शनबाजी वाला रहता है। पहले अच्छी क्रिकेट खेलों वरना केवल स्टाइल में रह जाओगे और टीम से बाहर हो जाओगे।
we could have won the series if team management kept you out of playing 11
— darshan (@deekuonfire) September 13, 2018
bhai picture mein bhi aap gutted hi lag rhe ho...🤦♂️🤦♂️
— Satyam (@satyam15aug) September 12, 2018
Can Yu Compare Yourself Wid Newcomer Sam Curran? Jadeja Is Thousands Time Better Than Yu..
— Moon!🇮🇳 (@Mr_Moon90) September 12, 2018
Aren't Yu Still Ashamed Of Your Performance?How R Yu Feeling Rightnow By Losing Test series By (4-1) Two Months Earlier Pak Team Drew Th Series In Englandhttps://t.co/NbmH4WJCh6
Aacha khelte to team se drop nhi hote
— Abhi Singh Rajput (@AbhiSin47340589) September 12, 2018
Bhai, modeling chhodo, cricket pe dhyan do...
— KAILASH SAMANTARAY (@KailashSam1) September 12, 2018
Just play Social media
— Abdul Manan (@MananFollowback) September 12, 2018
Because you are only a joker not a player pic.twitter.com/AmDF8Is89n
Frontfoot doesn't matter here......if the backfoot is out of line and touching the ground then only it is a no ball.....here the backfoot is out of line but NOT touching the ground.....so it is a fair delivery...
— Navdeep Singh (@navi0815) September 12, 2018
औसत रहा था इंग्लैंड मैन प्रदर्शन
बता दें हार्दिक पंड्या का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन औसत ही रहा था। हार्दिक ने सीरीज के चार मैचों की आठ पारियों में 23.42 के औसत से 164 रन बनाए जिसमें नाबाद 52 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। वहीं बात की जाए उनकी गेंदबाजी की तो उन्होंने चार मैचों में 24.7 के औसत से 10 विकेट हासिल किए। तीसरे टेस्ट में उन्होंने 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ दा मैच भी चुना गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NggBRS
via
0 comments:
Post a Comment