Friday, September 14, 2018

हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की सेल्फी, फैंस ने जमकर लगाई क्लास

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने 4-1 से जीत ली। ये भारत की इंग्लैंड में सबसे शर्मनाक हार में से एक है। भारतीय टीम की करारी हार ने फैंस को काफी नाराज कर दिया है। इन फैंस का गुस्‍सा इस बात को लेकर भी है कि एकाध मौके को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया के ज्‍यादातर खिलाड़ि‍यों ने संघर्ष करने का जज्‍बा नहीं दिखाया। टीम का कोई भी खिलाड़ी उम्मीद पर खरा नहीं उतरा। कप्तान कोहली के अलावा गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वहीं बात करे बल्लेबाजी की तो लगभग सभी का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा। ऐसे में जब सीरीज हारने के बाद टीम के ऑलराउंडर पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी पोस्ट की तो फैंस का गुस्सा उनकी सेल्फी पर निकल गया और सभी ने पांड्या को खरी खोटी सुना दी।

पांड्या की फैंस ने लगाई क्लास
हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें वे चश्‍मा और गले में चेन पहन कर बैठे हैं। हार्दिक ने फोटो के नीचे लिखा "आहत दिल के साथ भारत वापस लौटा हूं लेकिन इस सीरीज में जबर्दस्‍त मुकाबला हुआ. कुछ दिन के लिए घर लौटना अच्‍छा है। कुछ ही समय में हमें एशिया कप के लिए फिर से उड़ान भरनी है।" इस फोटो को शेयर करते ही फैंस ने हार्दिक की क्लास ले ली और खेल पर ध्यान देने को कहा। किसी ने कहा मॉडलिंग छोड़ खेल पर ध्यान दो तो किसी ने उनका सीरीज में ख़राब प्रदर्शन याद दिला दिया और कहा अगर अच्छा खेलते तो टीम से बहरा नहीं होते। क फैन ने लिखा- इसको कोई रैपर बना दो इसका मन नहीं लगता क्रिकेट में, रैपर जैसा हुलिया बना के शोऑफ करता रहता हैं हमेशा। एक प्रशंसक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'आपका व्‍यवहार कई बार ज्‍यादा एक्‍शनबाजी वाला रहता है। पहले अच्‍छी क्रिकेट खेलों वरना केवल स्‍टाइल में रह जाओगे और टीम से बाहर हो जाओगे।

 

औसत रहा था इंग्लैंड मैन प्रदर्शन
बता दें हार्दिक पंड्या का इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में प्रदर्शन औसत ही रहा था। हार्दिक ने सीरीज के चार मैचों की आठ पारियों में 23.42 के औसत से 164 रन बनाए जिसमें नाबाद 52 उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा। वहीं बात की जाए उनकी गेंदबाजी की तो उन्‍होंने चार मैचों में 24.7 के औसत से 10 विकेट हासिल किए। तीसरे टेस्‍ट में उन्‍होंने 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ दा मैच भी चुना गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NggBRS
via

0 comments:

Post a Comment