
नई दिल्ली। किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर जापान ओपन 2018 से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही जापान ओपन में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई है। इससे पहले मेंस सिंगल्स के दूसरे खिलाड़ी एच.एस प्रणॉय प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे और रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधु भी हारकर बाहर हो गई थी। मेंस और मिक्स्ड डबल्स में भी निराशा हाथ लगी थी, इसके बाद केवल किदाम्बी ही बचे थे जोकि शुक्रवार को हार गए और भारत की उम्मीदों पर ताला लग गया।
क्वार्टर फाइनल में हारे श्रीकांत-
दूसरे भारतीय खिलाड़ियों की तरह ही श्रीकांत भी थके हुए नजर आए। सातवीं सीड पर काबिज श्रीकांत ने कोरिया के ली डोंग केउन के खिलाफ पहला गेम जीत गए लेकिन उन्हें अगले दो गेम गवाने पड़े। 1 घंटे 19 मिनट तक चले इस मुकाबले में श्रींकात कोरिया के खिलाड़ी के खिलाफ 21-19 16-21 18-21 के स्कोर से हार गए। पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-8 श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग विंसेट को 36 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-15, 21-14 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
एच.एस प्रणॉय भी हारे-
जापान ओपन में भारतीय प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सिंधु के अलावा पुरुष एकल प्री-क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय को हार मिली। उन्हें इंडोनेशिया के एंथोनी गिटिंग ने 47 मिनटों के भीतर 14-21, 17-21 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। पुरुष एकल वर्ग में अब भारतीयों की उम्मीदें किंदाबी श्रीकांत से होगी।
सिंधु सीधे सेटों में हार कर बाहर-
रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु को जापान ओपन टूर्नामेंट में गुरुवार को उलटफेर का शिकार होकर बाहर होना पड़ा। महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु को चीन की वर्ल्ड नम्बर-14 गाओ फांगजी ने मात दी। फांगजी ने सिंधु को 55 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 21-19 से मात दी। यह पहली बार नहीं है, जब सिंधु को फांगजी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। दोनों की यह दूसरी भिड़त थी। इससे पहले, फांगजी ने सिंधु को पिछले साल चीन ओपन में भी मात दी थी।
पुरुष युगल और मिश्रित युगल में निराशा-
पुरुष युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में मनु और सुमित को चीन की हे जिटिंग और तान कियांग की जोड़ी ने 49 मिनटों के भीतर 21-18, 16-21, 21-12 से मात दी। इसके अलावा, सिक्की और प्रणव की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग में हार का सामना करना पड़ा। सिक्की और प्रणव को मलेशिया की चान पेंग सून और गोह लियु यिंग की जोड़ी ने सीधे गेमों में 16-21, 16-21 से मात दी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ol1m6B
via
0 comments:
Post a Comment