
नई दिल्ली। फरार कारोबारी विजय माल्या इस समय लंदन में है और वह वहां आजाद जिंदगी जी रहा है। भारतीय बैंकों से करोड़ों का लोन लेकर न चुकाने वाले माल्या को लंदन के ओवल क्रिकेट मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मैच को देखते हुए देखा गया। उसका एक वीडियो ट्विटर पर जारी हुआ है जिसमे वह ओवल मैदान में घुसते हुए व सवाल पूछे जाने पर जवाब देते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही विजय माल्या भारतीय टीम से इंग्लैंड दौरे पर मुलाकात करने की इच्छा भी जाता चूका है लेकिन भारत सरकार के मना किए जाने पर उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी।
भारतीय खिलाड़ियों से मिलने की कर चुका है कोशिश-
एक न्यूज चैनल यह खबर चला चूका है कि जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंचीं थी तब विजय माल्या टीम इंडिया के सदस्यों से मिलना चाहता था लेकिन टीम मैनेजमेंट ने साफ इंकार करते हुए इसकी इजाजत नहीं दी थी। इसके बाद माल्या ने टीम के कुछ सदस्यों से मिलने की बात कही थी और यह कहा था कि कई खिलाडियों के साथ उसके दोस्ताना सम्बन्ध हैं और साथ ही वह उसकी आईपीएल टीम में भी खेलते हैं।
#WATCH: vijay mallya seen entering The Oval Cricket Ground in London's Kenington. The 5th test match between India and England is being played at the cricket ground. #England pic.twitter.com/NA3RQOKkRJ
— ANI (@ANI) September 7, 2018
लोगों ने चोर कहकर किया स्वागत-
लोग मैच शुरू होने से पहले माल्या ने मशहूर सर जैक हाब्स गेट से प्रवेश किया और तब कुछ लोगों ने ‘चोर-चोर’ चिल्लाना शुरू कर दिया। एक व्यक्ति ने माल्या का वीडियो बनाना शुरू कर दिया जबकि एक अन्य जोर से चिल्लाया, ‘वो देखो चोर जा रहा है अंदर... चोर-चोर।’
माल्या ने भारत लौटने पर क्या कहा-
काली पैंट और आसमानी रंग का ब्लेजर पहने माल्या से पूछा गया कि तुम कब भारत लौटोगे? माल्या ने पहले जवाब दिया कि, "ये तो जज फैसला करेंगे'। इस के बाद विजय माल्या खुशमिजाजी से सवाल पूछने वाले पत्रकार से विदा लेकर अपनी शानदार कार में बैठकर रवाना हो गए।
#WATCH: Vijay Mallya when asked if he will go back to India says, "judge will decide," outside The Oval in London's Kennington. pic.twitter.com/CmJY6YU9Um
— ANI (@ANI) September 8, 2018
इसी दौरे पर माल्या को लेकर हो चुका है विवाद-
एक तस्वीर इंटरनेट पर कुछ दिनों पहले जमकर वायरल हुई थी, जिसमे विजय माल्या जैसा ही दिखने वाले आदमी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ फोटो खिचवाई थी। इंडियन क्रिकेट टीम ने यह फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था। लोगों ने बिना सच्चाई जाने विराट कोहली और मैनेजमेंट को खरी-खोटी सुनना शुरू कर दिया था। हलाकि बाद में यह मालूम चल गया था कि यह माल्या नहीं बल्कि उसके जैसा दिखने वाला सख्स था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CxPwoc
via
0 comments:
Post a Comment