
नई दिल्ली। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आज अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी कि वो 2019 में पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ेंगे। डिविलियर्स ने इस वीडियो में बताया कि पिछले कुछ ही सालों में पाकिस्तान सुपर लीग दुनिया की काफी मशहूर टी-20 टूर्नामेंट बन चुकी है। पिछले सीजनों में मैं इसके मुकाबलों को देख कर काफी रोमाचिंत होता रहा हूं। पीएसएल ने पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को खुश होने का बड़ा मौका दिया है। इससे जुड़कर मैं एक बार फिर मैदान पर होने की उम्मीद कर रहा हूं।
शाहिद अफरीदी ने किया स्वागत-
एबी डिविलियर्स के इस वीडियो को कोट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने उनका स्वागत किया है। अफरीदी ने लिखा कि पाकिस्तान के क्रिेकेट प्रशंसक आपकी बल्लेबाजी के मुरीद है। आप इस लीग में खेल कर खूब मजा करेंगे। साथ ही अफरीदी ने डिविलियर्स को पीएसएल से जुड़ने के लिए शुक्रिया भी कहा।
It’s time for @thePSLt20. So, there’s going to be a party in February?#ABaurPSL #psl2019 pic.twitter.com/WPWo1t9ABB
— ab de villiers (@ABdeVilliers17) September 7, 2018
Welcome to @thePSLt20 my friend @ABdeVilliers17. Look forward to seeing you. The cricket fans in Pakistan love your batting, you'll really enjoy the league. Thank you for opting for PSL! https://t.co/RGZkmlzgBf
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 7, 2018
मई से लिया था संन्यास-
बताते चले कि एबी डिविलियर्स ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। 23 मई 2018 को डिविलियर्स ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अपने इस वीडियो में डिविलियर्स ने कहा था कि 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 खेलने के बाद यह समय है कि दूसरों को मौका मिले। ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं। यह मुश्किल फैसला था। मैंने इसके बारे में काफी कुछ सोचा। हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीतीं और अब मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है। अपने संन्यास के समय डिविलयर्स ने कहा था कि वो अब किसी भी लीग की ओर से नहीं खेलेंगे।
आरसीबी की ओर से खेलते थे डिविलियर्स-
डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की ओर से खेलते थे। आईपीएल से खेलने के कारण उनकी विराट कोहली से काफी पटरी बैठती है। खुद विराट कोहली भी उन्हें अपना भाई जैसा मानते थे। अब देखना है कि पीएसएल की ओर से खेलने का फैसला लेने वाले डिविलियर्स आईपीएल के अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं।
PSL की किस टीम से खेलेंगे-
डिविलियर्स ने पीएसएल खेलने का फैसला तो ले लिया है, लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि वो किस टीम की ओर से खेलेंगे। बताते चले कि पाकिस्तान सुपर लीग में छह टीमें है। पीएसएल का पहला सीजन 2016 में खेला गया था। पीएसएल की टीमों में पेशावर जल्मी, इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर क्वालैंडर्स, मुल्तान सुल्तान, सियालकोट स्टॉलियन्स है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wSDbVp
via
0 comments:
Post a Comment