नई दिल्ली। भारत की प्रतिष्ठित रेसिंग प्रतियोगिता जेके टायर रेसिंग प्रतिस्पर्धा के दूसरे राउंड की शुरुआत शनिवार से कोयम्बटूर में होने जा रही है। चेन्नई के तीन रेसर अश्विन दत्ता, विष्णु प्रसाद और जोसेफ मैथ्यू यहां शनिवार से शुरू हो रहे 21वें जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के राउंड-2 में अपनी-अपनी श्रेणी में अंकतालिका में पहले स्थान को बनाए रखने की जद्दोजहद करते नजर आएंगे।
इन तीनों को हालांकि अपनी-अपनी श्रेणी में श्रीलंका के ब्रयान परेरा और कार्तिक थारानी से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। अश्विन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और 24 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम हैं जबकि श्रीलंकाई रेसर उनसे एक अंक ही पीछे हैं। इन दोनों के अलावा पहली रेस में कार खराब होने के बाद बाहर होने वाले मुंबई के नयन चटर्जी भी अपने अंकों में इजाफा करने की कोशिश में होंगे। अभी उनके हिस्से में अभी 20 अंक हैं।
जेके टायर मोटरस्पोटर्स के मुखिया संजय शर्मा ने कहा, "पहला राउंड शानदार था जिसमें हमें कई सरप्राइज भी देखने को मिले। मुझे उम्मीद है कि टीम और ड्राइवर दूसरे राउंड के लिए तैयार हैं। हम एक और बेहतरीन रेसिंग राउंड के लिए तैयार हैं। विष्णु अपनी श्रेणी एलजीबी फॉर्मूला-4 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने तीन रेसों में अपने खाते में 22 अंक डाले हैं। इस श्रेणी में उन्हें राघुल रंगासामी से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने की उम्मीद होगी।
वहीं एलजीबी क्लास पर एक बार फिर सभी की नजरें फिल्म अभिनेत्री मनीषा केलकर और युवा व्यवसायी रितिका ओबरॉय की टीम अहुरा गर्ल्स पर होंगी। इस टीम में कुल छह महिलाएं हैं जिन्हें प्रतिभाखोज कार्यक्रम के जरिए चुना गया है। जेके टायर सुजुकी जिक्सर कप का पहला राउंड जीतने वाले जोसेफ मैथ्यू एक और जीत के इरादे से ट्रैक पर उतरेंगे।जेकेएनआरसी के राउंड-2 में एक नई श्रेणी जेके टायर नोविक कप का आगाज होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wsB8YC
via
0 comments:
Post a Comment