Saturday, September 29, 2018

T20 World Cup के लिए हुआ भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई कप्तानी

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसका नेतृत्व हरमनप्रीत कौर करेंगी और स्मृति मंधाना उनके साथ उप-कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगी। हाल में श्रीलंका में T20 सीरीज खेलने वाली टीम में केवल एक बदलाव कर इस टीम को चुना गया है।

 

मध्यप्रदेश की खिलाड़ी की टीम में वापसी-
अनुभवी ऑल राउंडर शिखा पांडेय को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। मध्यप्रदेश के मध्य तेज गति की गेंदबाजी ऑल राउंडर पूजा वस्त्राकर की भारतीय टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका दौरे पर वह टखने में लगी चोट के कारण बाहर थीं। हाल में संपन्न हुए श्रीलंका दौरे पर 4-0 से T20 सीरीज जीतने वाली टीम में केवल एक बदलाव किया गया है। यह एकमात्र बदलाव पांडेय का है, उनको इस सीरीज में भी किसी मैच में टीम में जगह नहीं मिली थी।


इस समय से खेला जाएगा विश्व कप-
आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट के छठे संस्करण का आयोजन नौ से 24 नवम्बर तक वेस्टइंडीज में होगा। इसके लिए भारतीय टीम को ग्रुप-बी में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ शामिल किया गया है। ग्रुप ए में साउथ अफ्रीका, विंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है।


इस टीम के खिलाफ भारत का पहला मैच-
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज गयाना में न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ नवम्बर को खेले जाने वाले मैच से करेगी। इसके बाद उसका सामना 11 नवम्बर को पाकिस्तान, 15 नवम्बर को आयरलैंड और 17 नवम्बर को आस्ट्रेलिया से होगा।

भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वास्त्राकार और अरुणदति रेड्डी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zBECdy
via

0 comments:

Post a Comment