नई दिल्ली । स्वपना बर्मन ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को महिलाओं की हेप्टाथलान स्पर्धा में भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला। बर्मन ने कुल सात स्पर्धा के बाद 6026 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। खेल मंत्री और सहवाग ने दी बधाई ।
यह भी पढ़े :- World Record: लगातार 100 वनडे मैच खेलने वाला दुनिया का इकलौता क्रिकेटर, इस रिकॉर्ड का टूटना है असभंव
स्वपना बर्मन ने रचा इतिहास
स्वपना बर्मन ने 100 मीटर में हीट-2 में 981 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था। ऊंची कूद में 1003 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया। गोला फेंक में वह 707 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर रेस में उन्होंने हीट-2 में 790 अंक लिए। लंबी कूद में वह 865 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। भालाफेंक में उन्होंने 872 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। 800 मीटर रेस में वह 808 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
यह भी पढ़े :- Asian Games 2018: अरपिंदर सिंह ने भारत को दिलाया 10वां स्वर्ण पदक, ट्रिपल जंप में निकले सबसे आगे
खेल मंत्री और सहवाग ने ट्वीट कर दी बधाई
खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर लागतार एशियाई खेलों को फॉलो कर रहें है । उन्होंने भारत की इस बेटी को अपनी इस सफलता पर बधाई दी । पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी स्वपना को बधाई देते हुए ट्वीट किया है । आपको बता दें यह भारत का 11 वां स्वर्ण पदक है ।इसके पहले 18वें एशियाई गेम्स के आज 11वें दिन भारत को स्वर्णिम कामयाबी ट्रिपंल जंप स्पर्धा में मिली। जहां भारत के अमरिंदर सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अन्य देशों के एथलीट को पीछे छोड़ा। अमरिंदर ने अपने तीसरे प्रयास में 16.77 मीटर की छलांग लगाई। बर्मन ने कुल सात स्पर्धा के बाद 6026 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
यह भी पढ़े :- Eng vs ind : चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, जानें कौन-कौन हैं टीम में शामिल
Breaks the 6000 point barrier and wins a Gold in style. Swapna Burman bags gold in women's heplathon event. Congratulations.#AsianGames2018 pic.twitter.com/qbBbGbhbMl
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 29, 2018
. @Swapna_Barman96 - Queen of Heptathlon!
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 29, 2018
Heptathlon, deemed as THE toughest Athletic event, has been conquered by 🇮🇳. Standing ovation 2 swapna barman , who, in a majestic display, clinched a🥇. AN ILLUSTRIOUS MOMENT in India's sports history at #ASIANGAMES! #KheloIndia pic.twitter.com/Ek3IeitaUL
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PhbEEC
via
0 comments:
Post a Comment