नई दिल्ली। यूएई में जारी एशिया कप 2018 का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में ढेर सारे उलट फेर देखने को मिले जहां एक तरह अफ़ग़ानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम ख़राब प्रदर्शन के चलते फाइनल में जगह नहीं बना पाई। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से इस टूर्नामेंट में दो मैच बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान बांग्लादेश से भी हार गया और फाइनल में जगह नहीं बना सकता। टीम के ख़राब प्रदर्शन के चलते कप्तान सरफराज अहमद सभी के निशाने पर हैं जिसके चलते उन्हें तो नींद ना आने की बीमारी भी हो गई है।
डिप्रेशन में कप्तान सरफराज अहमद-
जी हां! एशिया कप से बाहर होने के बाद सरफराज अहमद ने अपनी इस बीमारी का खुद खुलासा किया कि वे पिछले 6 दिनों से ढंग से सोए नहीं हैं। सरफराज अहमद ने कहा, 'पाकिस्तान के कप्तान पर हमेशा दबाव होता है। जब टीम हारती है तो दबाव और बढ़ता है। मैं अगर आपको कहूंगा कि मैं पिछले 6 दिनों से ढंग से सो नहीं पाया हूं तो आपको यकीन नहीं होगा।' सरफ़राज़ की ये बातें डेंपरेशन की ओर इशारा करती हैं। अक्सर जब आदमी किसी बात को लेकर ज्यादा परेशान होता है और बार बार उसके बारे में सोचता है तो एंग्जायटी होती है जिसके चलते वो व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है। सरफ़राज़ का 6 दिनों तक नहीं सोना भी इसी का एक लक्षण है। सरफराज अहमद ने अपनी टीम की गलती मानते हुए कहा, 'हां हमारा प्रदर्शन बेहद खराब रहा। हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही और हमने कई कैच छोड़े हैं। हमारी गेंदबाजी भी औसत ही रही और यही वजह है कि हम एशिया कप से बाहर हैं। मैंने भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन हमें संयम बनाए रखना होगा, क्योंकि ये युवा टीम है।'
आमिर पर गिरी गाज -
बता दें पाकिस्तान एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलेगा। इस सीरीज के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान की टीम बाहर कर दिया गया है। आमिर पिछले एक साल बेहद ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आमिर को एशिया कप-2018 में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर जाना पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें आमिर का नाम शामिल नहीं है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xJSf8Y
via
0 comments:
Post a Comment