from India news from ESPN Cricinfo.com https://ift.tt/2yQZfUJ
via
नई दिल्ली। भारत ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर शुक्रवार को द विलेज मैदान पर खेले गए दूसरे एवं आखिरी मैच में मेजबान आयरलैंड को 143 रनों से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 214 रनों की विशाल चुनौती रखी। मेजबान टीम इस विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ा गई और 12.3 ओवरों में 70 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। यह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में रनों के लिहाज से भारत की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। दो मैचों की इस सीरीज में 6 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। इस फैसले पर अब सवाल खड़े किए जा रहे है।
कुलदीप यादव थे असली हकदार-
इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज होने के असली हकदार कुलदीप यादव थें। कुलदीप ने दो मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा सात विकेट चटाकाए। साथ ही कुलदीप ने किफायदी गेंदबाजी भी की। कुलदीप ने इस सीरीज के पहले मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए थे। जबकि दूसरे मैच में इस चाइनामैन गेंदबाज को तीन सफलताएं मिली।
मैन ऑफ द मैच राहुल-
दूसरे मैच में 36 गेंदों पर 70 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। राहुल के अलावा सुरेश रैना ने भी आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में 69 रनों की तेज पारी खेली थी। अब ये सीरीज तो समाप्त हो चुका है, लेकिन कुलदीप की बजाए चहल को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड देना सवालों के घेरे में है।
अब इंग्लैंड से होगी भिड़ंत -
इस सीरीज की समाप्ति के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरूआत तीन जुलाई से होगी। इस सीरीज में पहले टी-20 मैच खेल जाएंगे। अब देखना है कि इंग्लैंड के साथ चलने वाली इस लंबी सीरीज में भारतीय टीम की अंतिम एकादश में किसे मौका दिया जाता है।
आंकड़ों में दोनों का प्रदर्शन-
कुलदीप यादव
विकेट - 7
बॉलिंग एवरेज- 7.29
इकोनॉमी- 5.69
मेडन ओवर- 1
कैच- 2
युजवेंद्र चहल
विकेट- 6
बॉलिंग एवरेज- 9.28
इकोनॉमी- 7.38
मेडन ओवर- 0
कैच- 0
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में स्थान पक्का करने के लक्ष्य से मेजबान नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम के कप्तान पी.आर. श्रीजेश ने कहा कि उनकी टीम इस आखिरी राउंड-रोबिन मैच को सेमीफाइनल की तरह खेलेगी। अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 और दूसरे मैच में अर्जेटीना को 2-1 से हराने के बाद भारतीय टीम ने सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया था लेकिन इसके बाद उसे मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा और बेल्जियम के खिलाफ खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। नीदरलैंड के खिलाफ भारत ड्रा से भी फाइनल मे पहुंच सकता है।
बेल्जियम के खिलाफ भाग्यशाली रहा था भारत
ऐसे में भारत के लिए मेजबान नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी पूल मैच जीतना करो या मरो की स्थिति हो गई है। यह चैम्पियंस ट्रॉफी का आखिरी चरण है और इस कारण से भारत हर हाल में पोडियम तक पहुंचना चाहता है। भारतीय टीम के कप्तान श्रीजेश ने कहा, "कल का दिन भाग्यशाली था, क्योंकि 12 पेनाल्टी कॉर्नर का सामना करना मुश्किल होता है। मैच का परिणाम उनके पक्ष में कभी भी जा सकता था। हम इस तरह से पेनाल्टी कॉर्नर नहीं दे सकते।"
नीदरलैंड के पास होम एडवांटेज
श्रीजेश ने इस बात को स्वीकार किया है कि नीदरलैंड्स के पास घर में आयोजित हो रहे टूर्नामेंट का फायदा है। उन्होंने कहा, "हम इस मैच की चुनौती के लिए तैयार हैं। हम फाइनल से केवल एक कदम दूर हैं। ट्रॉफी को जीतना हमारी ख्वाहिश है।"
भारतीय टीम का अभी तक का प्रदर्शन
भारतीय हॉकी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में 3-2 से हार का सामन करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय टीम के लिए वरुण कुमार और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए, वहीं आस्ट्रेलिया के लिए लाचलान शार्प, टॉम क्रेग और ट्रैंट मिटन ने गोल किए। इसके अलावा भारत ने एक मैच बेल्जियम के साथ ड्रा खेला है। बाकी बचे दो मैचों मे उसने पाकिस्तान और अर्जेंटीना को मात दी है।
नई दिल्ली। फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलें में आज दो बार की विजेता अर्जेटीना का सामना फ्रांस से होगा। असल विश्व कप की शुरुआत सही मायने में अंतिम-16 दौरे से शुरू होगी जहां हर टीम को हर दौर में अपने विश्व कप जीतने के सपने को पूरा करने का एक मौका मिलेगा। अगर हार मिली तो सपना टूटेगा और अगर जीत मिली तो ट्रॉफी की तरफ एक कदम बढ़ेगा।
अजेर्टीना ने अबतक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया
विश्व कप की शुरूआत से पहले अजेर्टीना और फ्रांस दोनों को खिताब का दावेदार माना जा रहा था। अब जबकि यह दोनों टीमें नॉकआउट में भिड़ रहीं हैं तो एक बात तय है कि एक टीम इस रेस से बाहर हो जाएगी। अजेर्टीना ने हालांकि उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। ग्रुप दौर में उसके प्रदर्शन ने कई लोगों को मायूसी दी, लेकिन टीम ने जरूरत के समय अपने आप को संभाला और अगले दौर में जगह बनाई।
फ्रांस पड़ सकता है भारी
फ्रांस के खिलाफ उसे अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। वह जिस तरह का खेल खेलती आई है अगर वही खेलती रही तो फ्रांस के लिए क्वार्टर फाइनल का रास्ता खुला होगा। अजेर्टीना की टीम की परेशानी यह है कि वह अपने कप्तान लियोनेल मेसी पर टिकी है। वह जब भी फंसती है उम्मीद करती है के मेसी अपना करिश्मा दिखाएं। नाइजीरिया के खिलाफ ग्रुप दौर के अंतिम मैच में अजेर्टीना को जीत चाहिए थी और मेसी ने मैच का पहला गोल कर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया था हालांकि मार्कस रोजो ने अजेर्टीना के लिए विजयी गोल किया था।
आसान नहीं होगा ये मैच
फ्रांस के लिए भी यह मैच किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाला है क्योंकि ग्रुप दौर में उसे कोई कड़ा प्रतिद्वंद्वी नहीं मिला। अब जबकि अजेर्टीना जैसी मजबूत टीम और मेसी जैस महान स्ट्राइकर उसके सामने है तो उसे बेहद सतर्क रहना होगा। फ्रांस ने इस विश्व कप में एक गोल खाया है और तीन गोल किए हैं। वह इस विश्व कप में गोलरहित ड्रॉ खेलने वाली इकलौती टीम है। उसने ग्रुप दौरे के अपने आखिरी मैच में डेनमार्क के साथ ड्रॉ खेला था।
फ्रांस के डिफेंस की कड़ी परीक्षा होगी
इस मैच में फ्रांस के डिफेंस की कड़ी परीक्षा होनी है जिसके लिए टीम के कोच दिदिर डेसचेम्प्स ने तैयारी कर ली होगा। वह मेसी के खिलाफ किस रणनीति से उतरते हैं वो देखना होगा। फ्रांस की उम्मीदें एंटोनी ग्रीजमैन, पॉल पोग्बा और उमतिति पर टिकी होंगी। यह तीनों खिलाड़ी ऐसे हैं जो अजेर्टीना के खेल को जानते भी हैं और उसे टक्कर देने का माद्दा भी रखते हैं।
टीमें :
अजेटीर्ना :-
गोलकीपर : विल्फ्रेडो काबालेरो, फ्रांको अमार्नी, नाहुएल गुजमान
डिफेंडर : गेब्रिएल मासेडरे, जेवियर माशेरानो, निकोल्स ओटामेंडी, फेडरिको फाजियो, मार्कोस रोजो, निकोल्स टागलियाफिको, क्रिस्टियन एंसाल्डी, मार्कोस अकुना
मिडफील्डर : लुकास बिगलिया, एडुआडरे साल्वियो, एवेर बानेगा, एंजेल डी मारिया, एंजो पेरेज, गियोवानी लो सेल्सो, मैक्सीमिलियानो मेजा।
फॉरवर्ड : लियोनेल मेसी, सर्गियो एगुएरो, गोंजालो हिगुएन और पाउलो डेबाला।
फ्रांस :-
गोलकीपर : लोरिस, स्टीव मन्दंदा, अल्फोन्स एरोओला।
डिफेंडर : लुकास हर्नान्डेज, प्रेसनेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेन्डी, बेंजामिन पावर्ड, आदिल रामी, जिब्रिल सिदीबे, सैमुअल उम्तीती, राफेल वरान।
मिडफील्डर : एनगोलो कान्ते, ब्लेस मातुइदी, स्टीवन एंजोंजी, पॉल पोग्बा, कोरेंटिन टोलिसो।
फारवर्ड : ओउस्मान डेम्बेले, नाबिल फकीर, ओलिवियर जीरू, एंटोनी ग्रीजमैन, थॉमस लेमार, कीलियन एम्बाप्पे, फ्लोरियन थौविन।
नई दिल्ली। फीफा विश्व कप का 21वां संस्करण धीरे-धीरे अपने असल रंग में आ रहा है। ग्रुप दौर खत्म हो चुका है और शनिवार से नॉकआउट दौर शुरू हो रहा है और अंतिम-16 के मैच में फिश्ट स्टेडियम में पुर्तगाल का सामना दो बार की विश्व विजेता उरुग्वे से होगा। कायदे से असल विश्व कप की शुरुआत प्री-क्वार्टर फाइनल से हो रही है। यहां किसी भी टीम को दोबारा मौका नहीं मिलने वाला है। एक हार और विश्व विजेता बनने का सफर खत्म। ऐसे में हर टीम कदम फूंक-फूंक कर रखेगी और अपनी रणनीति पर पूरी मशक्कत करेगी।
विश्वकप में पहली बार एक दूसरे के आमने सामने
पुर्तगाल और उरुग्वे भी जानती हैं कि अब सिर्फ जीत ही उन्हें विश्व कप की रेस में बनाए रख सकती है। विश्व कप में पहली बार है, जब ये दोनों टीमें आमने-सामने हो रही हैं। वैसे कुल तीन बार ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। दोनों टीमें एक-दूसरे की क्षमता को जानती हैं, इसलिए बेहद अहम मैच में विपक्षी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगी। पुर्तगाल के पास अभी तक विश्व कप की ट्रॉफी नहीं आई है। इस समय उसकी टीम में विश्व फुटबाल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं और उन्हीं के दम पर पुर्तगाल विश्व कप जीतने का सपना देख रही है। लेकिन सिर्फ रोनाल्डो पर निर्भर रहना उसे भारी पड़ सकता है।
रोनाल्डो ने दागे हैं सबसे ज्यादा गोल
टीम ने हालांकि मैच दर मैच अपने खेल में सुधार किया है और बाकी खिलाड़ियों ने भी टीम में अपना योगदान दिया है। गोल हालांकि रोनाल्डो ने ही ज्यादा किए हैं। उन्होंने अभी तक चार गोल किए हैं, जबकि पूरी टीम ने ग्रुप दौर में पांच गोल दागे हैं। पुर्तगाल की आक्रमण पंक्ति मजबूत हुई है और यही उरुग्वे के लिए खतरा बन सकती है। वहीं अगर उरुग्वे की बात की जाए तो टीम का दोरामदार हमेशा की तरह लुइस सुआरेज और एडिन कवानी पर होगा। इन दोनों के अलावा टीम की ताकत उसका डिफेंस रहा है। उरुग्वे ने ग्रुप दौर के तीन मैचों में एक भी गोल नहीं खाया। यह बताता है कि उसकी रक्षापंक्ति कितनी सफल रही है। हालांकि ग्रुप दौर में मिस्र को छोड़कर कोई भी ऐसी टीम नहीं थी, जिसका अटैक बेहद मजबूत हो या उसके पास विश्व का दिग्गज खिलाड़ी है। मिस्र में हालांकि मोहम्मद सलाह थे जिनको उरुग्वने रोके रखा था।
रोनाल्डो के लिए तैयार की रणनीति
अब उसके डिफेंस के सामने रोनाल्डो की बेहद मजबूत चुनौती है जो कहीं से भी किसी भी वक्त गोल करने का माद्दा रखते हैं। उरुग्वे के कोच ऑस्कर तबारेज ने रोनाल्डो के लिए रणनीति तैयार कर ली होगी। अब देखना यह है कि उनकी रणनीति कितनी कारगर साबित होती है और उनके खिलाड़ी उस रणनीति को मैदान पर लागू कर पाते हैं या नहीं। वहीं पुर्तगाल के डिफेंस को भी चुनौती का सामना करना होगा। सुआरेज भी विश्व फुटबाल का बड़ा नाम हैं। उन्हें रोकना मतलब उरुग्वे को काफी तक मैच से बाहर रखना।
टीमें :
पुर्तगाल टीम : गोलकीपर : एंथोनी लोपेज, बेटो और रुई पैट्रीसियो।
डिफेंडर : ब्रूनो आल्वेस, सेड्रिक सोआरेस, जोसे फोंते, मारियो रुई, पेपे, राफेल गरेरो, रिकाडरे परेरा, रुबेन दियास।
मिडफील्डर : आंद्रेस सिल्वा, ब्रूनो फर्नांडेस, जाओ मारियो, जाओ मोटिन्हो, मैनुअल फर्नांडिस, विलियम कार्वाल्हो।
फारवर्ड : आंद्रे सिल्वा, बनार्डो सिल्वा, जेल्सन मार्टिन्स, गोनकालो गुएडेस, रिकाडरे क्वारेसमा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो।
उरुग्वे : गोलकीपर : मार्टिन कम्पाना, फनाडरे मुस्लेरा, मार्टिन सिल्वा।
डिफेंडर : मार्टिन सेसेरस, सेबेस्टियन कोएट्स, जोस मारिया गिमेंज, डिएगो गोडिन, मेक्सिमिलियानो पीयरा, गेस्टन सिल्वा, गुइलेरमो वरेला।
मिडफील्डर : जिर्योजियन डी एरास्कीटा, रोड्रिगो बेंटाकुर, डिएगो लेक्जेल्ट, नाहितन नांदेज, क्रिस्टियन रोड्रिगेज, कार्लोस सांचेज, लुकास टोरीयरा, मेटियास वेसीनो, जोनाथन यूरेताविस्कय।
फारवर्ड : एडिंसन कवानी, मेक्सिमिलियानो गोमेज, लुइज सुआरेज, क्रिस्टियन स्टॉनी।
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने आयरलैंड दौरे जीत के साथ पूरा कर लिया है और अब उसे इंग्लैंड के लिए रवाना होना जहां उसे पहला T20 मैच 3 जुलाई को खेलना है। भारतीय टीम के बल्लेबाज और दोनों स्पिन गेंदबाज शानदार फॉर्म मे हैं। भारतीय टीम ने पहला T20 जितने के बाद दूसरे मैच मे बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाया। इन खिलाड़ियों मे लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल थे, इन चारों ने अपने चयन को सही साबित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम पूरी तरह तैयार लग रही है। हलाकि विराट कोहली का कहना है कि इंग्लैंड दौरे से पहले उनका सर दर्द बढ़ गया हैं।
मैच जीतने के बाद विराट ने क्या कहा
विराट ने मैच जीतने के बाद कहा कि "हमको वह मोमेंटम मिल गया है जो हम चाहते थे। दोनों ही मैचों मे टीम ने सभी डिपार्टमेंट्स मे अच्छा काम किया। लेकिन अब मेरा सर दर्द बढ़ गया है कि मैं किसे खिलाऊं, सभी खिलाड़ियों ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन यह समस्या अच्छी है। भारत के लिए क्रिकेट मे यह बहुत ही अच्छा फेज है, मैं खुश हूं कि सभी युवा अपने मौकों को भुना रहे हैं। हमारी बेंच स्ट्रेंथ ने अच्छा प्रदर्शन किया है । विपक्षी कौन है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता, इंग्लैंड भी हमारे लिए ऐसा ही रहेगा। हम अपनी ताकत पर निर्भर करते हैं।" विराट खासकर ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर परेशान होंगे, शिखर धवन, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल तीनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे मे विराट के लिए सर दर्द बढ़ना लाजमी है।
राहुल ने खेली शानदार पारी
इस मैच में लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। साथ ही उन्हें ओपनिंग करने की जिम्मेदारी भी मिली। जिसे राहुल ने बखूबी अंजाम देते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए। इस पारी में राहुल ने 6 छक्कें और तीन चौके भी लगाए। इसके साथ ही सुरेश रैना ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रैना ने 45 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। इस पारी में रैना ने 5 चौके और तीन छक्के लगाए।
भारत ने आसानी से जीता मैच
भारत ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर शुक्रवार को द विलेज मैदान पर खेले गए दूसरे एवं आखिरी मैच में मेजबान आयरलैंड को 143 रनों से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 214 रनों की विशाल चुनौती रखी। मेजबान टीम इस विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ा गई और 12.3 ओवरों में 70 रनों पर ही पवेलियन लौट गई।
नई दिल्ली। भारत ने अपने आलराउंड खेल के दम पर शुक्रवार को द विलेज मैदान पर खेले गए दूसरे एवं आखिरी मैच में मेजबान आयरलैंड को 143 रनों से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से अपने नाम कर ली। भले ही भारत ये सीरीज जीत गया हो लेकिन इस सीरीज में बने इस शर्मनाक रिकॉर्ड से टीम के दो अहम बल्लेबाज नहीं बच पाए। इस सीरीज में पांच बल्लेबाज डक पर आउट हुए। हैरान करने वाली बात ये है के सभी बल्लेबाज 2 गेंद खेल कर आउट हुए।
रोहित और विराट ने होने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
जी हां! भारत और आयरलैंड के बीच खेली गई इस सीरीज में पांच बल्लेबाज ऐसे हैं जो डक पर आउट हुए। सभी बल्लेबाज दो गेंद खेल कर आउट हुए। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के कप्तान विराट कोहली का है वहीँ दूसरा उपकप्तान रोहित शर्मा का। विराट पहले मैच में डक पर आउट हुए थे वहीँ रोहित दूसरे मैच में। इन दोनों के अलावा आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ'ब्रायन और सिमी सिंह ने भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
टी20 में ये भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत
बता दें शुक्रवार को खेले गए इस मैच में भारत ने आयरलैंड को 143 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 214 रनों की विशाल चुनौती रखी। मेजबान टीम इस विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ा गई और 12.3 ओवरों में 70 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। यह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में रनों के लिहाज से भारत की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने श्रीलंका को 93 रनों से मात दी थी। साथ ही खेल के सबसे छोटे प्रारुप में अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर यह किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से हासिल की गई संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत के अलावा पाकिस्तान ने इसी साल एक अप्रैल को वेस्टइंडीज को 143 रनों से मात दी थी।
नई दिल्ली। भारत 'ए' का इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और बाद में वेस्ट इंडीज को 151 रनों पर ऑल आउट करके यह मैच 203 रन से जीत लिया। भारत ने इस दौरे पर केवल एक मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हार था वहीं दूसरी ओर वेस्ट इंडीज अपने 6 मैचों में से एक भी मैच नहीं जीत सकी है। भारतीय टीम के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं। मयंक अग्रवाल इस दौरे पर 3 शतक और पृथ्वी शॉ 2 शतक लगा चुके हैं। शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ हनुमा विहारी ने भी शानदार शतक जड़कर भारत के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की।
भारत ने खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ के ताबड़तोड़ 102 और हनुमा विहारी के 147 रनों की बदौलत वेस्ट इंडीज 'ए' को 355 रनों का टारगेट दिया। इन दोनों के अलावा विजय शंकर ने 28, दीपक हूडा ने 21 और ईशान किशन ने 21 रनों की पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर 0 रन पर आउट हुए वहीं ऋषभ पंत ने 5 रन बनाए। वेस्ट इंडीज के लिए चेमार होल्डर ने 10 ओवरों में 70 रन खर्च कर 3 विकेट झटके।
अक्षर ने की शानदार गेंदबाजी
शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर वेस्ट इंडीज को छोटे स्कोर पर समेट दिया। दीपक चाहर ने इस मैच में 2 विकेट लिए साथ ही टीम में सीनियर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने 4 विकेट झटके। अक्षर ने 9.4 ओवरों में 34 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों में चंद्रपॉल हेमराज ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा पूरी टीम फ्लॉप रही और 151 के छोटे स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
पृथ्वी की शानदार बल्लेबाजी
प्रचंड फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ ने इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। पृथ्वी ने 90 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। इस शतकीय पारी के दौरान पृथ्वी ने 16 चौके भी लगाए। इस मैच में भारतीय टीम को पहला झटका चौथे ही ओवर में रिषभ पंत के रूप में लगा। इसी ओवर में कप्तान श्रेयष अय्यर भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। लेकिन इसके बाद पृथ्वी और हनुमा विहारी ने शानदार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को विशाल स्कोर दिला दिया।
हनुमा विहारी ने भी लगाया शतक
पृथ्वी के साथ-साथ इस मैच में हनुमा विहारी ने भी शतकीय पारी खेली। बतौर ऑलराउंडर की हैसियत से खेल रहे हनुमा बिहारी ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 147 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान हनुमा ने 13 चौके और पांच छक्के भी लगाए।
नई दिल्ली। भारत ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर शुक्रवार को द विलेज मैदान पर खेले गए दूसरे एवं आखिरी मैच में मेजबान आयरलैंड को 143 रनों से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 214 रनों की विशाल चुनौती रखी। मेजबान टीम इस विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ा गई और 12.3 ओवरों में 70 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल के 70(36) और सुरेश रैना के 69(45) रनों की बदौलत भारत ने 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया इसके बाद उमेश यादव(2), यजुवेंद्र चहल(3) और कुलदीप यादव(3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यह बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में कई कीर्तिमान स्थापित हुए, आइए नजर डालते हैं मैच में बने कीर्तिमानों पर।
1. भारत के खिलाफ ऑल आउट होने पर T20 का सबसे छोटा स्कोर:
70 आयरलैंड, 2018*
80 इंग्लैंड, 2012
82 श्रीलंका, 2016
83 पाकिस्तान, 2016
2. अन्तर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे बड़े अन्तर(रनों) की जीत
172 श्रीलंका VS केन्या, 2007
143 पाकिस्तान VS वेस्ट इंडीज, 2018
143 इंडिया VS आयरलैंड, 2018*
130 साउथ अफ्रीका VS स्कॉटलैंड, 2009
3. रनों के मामले में भारत की सबसे बड़ी जीत
143 VS आयरलैंड, 2018*
93 vs श्रीलंका, 2017
90 vs इंग्लैंड 2012
88 vs श्रीलंका 2017
76 vs आयरलैंड, 2018
4. उमेश यादव दो T20 मैचों के बीच में सबसे ज्यादा मैच मिस करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच और शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच के बीच 65 मैच नहीं खेले। यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा दो मैचों के बीच सबसे ज्यादा मैच मिस करने का रिकॉर्ड है इससे पहले यह दिनेश कार्तिक के नाम था जिन्होंने 56 मैच मिस किये थे।
5. आयरलैंड की टीम केएल राहुल के व्यक्तिगत स्कोर 70 के आगे नहीं निकल सकी। यह पहली दफा है जब कोई विपक्षी टीम किसी भारतीय के व्यक्तिगत स्कोर से अधिक रन नहीं बना पाई हो। इससे पहले पिछले मैच में रोहित शर्मा के बनाए गए 97 रन किसी विपक्षी टीम के स्कोर के सबसे करीब थे। पिछले मैच में आयरलैंड ने 132 रन बनाए थे।
6. विराट कोहली शुक्रवार को पीटर चेस की गेंद पर लगातार दूसरे मैच में आउट हुए। इससे पहले केवल स्टुअर्ट मीकर ही विराट को लगातार दो मैचों में शिकार बना चुके हैं। उन्होंने ऐसा इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 2012 में किया था।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में 143 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज बिल्कुल फीके साबित हुए। आयरलैंड की टीम मात्र 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली। टी 20 इंटरनेशनल में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर है। लंका ने केन्या के खिलाफ 172 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 अप्रैल 2018 को 143 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। जिसकी बराबरी आज भारत ने कर ली।
अन्तर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे बड़े अन्तर(रनों) की जीत
172 श्रीलंका VS केन्या, 2007
143 पाकिस्तान VS वेस्ट इंडीज, 2018
143 इंडिया VS आयरलैंड, 2018
130 साउथ अफ्रीका VS स्कॉटलैंड, 2009
लोकेश राहुल का अर्धशतक-
इस मैच में लोकेश राहुल को अंतिेबम एकादश में शामिल किया गया। साथ ही उन्हें ओपनिंग करने की जिम्मेवारी भी मिली। जिसे राहुल ने बखूबी अंजाम देते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए। इस पारी में राहुल ने 6 छक्कें और तीन चौके भी लगाए।
रैना ने लगाई फिफ्टी-
राहुल के साथ-साथ सुरेश रैना ने भी शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। रैना ने 45 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। इस पारी में रैना ने 5 चौके और तीन छक्के लगाए। अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर 32 रन बनाए। मनीष पांडे 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। कप्तान विराट और उपकप्तान रोहित शर्मा आज के मैच में कुछ खास नहीं खेल पाए। विराट 9 जबकि रोहित बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
टीम इंडिया ने चार बदलाव किए
इससे पहले भारतीय टीम में आज चार बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन, एमएस धोनी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा गया है. इनकी जगह केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। पहले मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अर्धशतक लगाए थे। हालांकि, रोहित और धवन के आउट होने के बाद कोई अन्य बल्लेबाज रन नहीं कर सका था।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, युजवेंद्र चहल।
आयरलैंड : गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), पॉल स्टर्लिंग, जेम्स शेनन, एंड्रयू बालबिरने, सिमी सिंह, विलियम पोर्टरफील्ड, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, जॉर्ज डोकरेल, बोएड रेंकिन, पीटर चे।
नई दिल्ली। आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन ने शुक्रवार को द विलेज मैदान पर खेले जा रहे दो टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे एवं आखिरी मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले टी-20 मैच में जीत हासिल की थी। भारत की कोशिश होगी कि इस मैच को जीत कर वह सीरीज अपने नाम करे।
मैच का ताजा हाल-
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 14 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए है। सुरेश रैना 45 और मनीष पांडे तीन रन बना कर खेल रहे है। कप्तान विराट और उपकप्तान रोहित शर्मा आज के मैच में कुछ खास नहीं खेल पाए। विराट 9 जबकि रोहित बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
लोकेश राहुल का अर्धशतक-
इस मैच में लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। साथ ही उन्हें ओपनिंग करने की जिम्मेवारी भी मिली। जिसे राहुल ने बखूबी अंजाम देते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए। इस पारी में राहुल ने 6 छक्कें और तीन चौके भी लगाए।
टीम इंडिया ने चार बदलाव किए
इससे पहले भारतीय टीम में आज चार बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन, एमएस धोनी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा गया है. इनकी जगह केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। पहले मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अर्धशतक लगाए थे। हालांकि, रोहित और धवन के आउट होने के बाद कोई अन्य बल्लेबाज रन नहीं कर सका था।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, युजवेंद्र चहल।
आयरलैंड : गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), पॉल स्टर्लिंग, जेम्स शेनन, एंड्रयू बालबिरने, सिमी सिंह, विलियम पोर्टरफील्ड, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, जॉर्ज डोकरेल, बोएड रेंकिन, पीटर चे।
नई दिल्ली । पांच बार की विश्व विजेता मैरी कॉम ने इसी साल अगस्त में होने वाले एश्यिाई खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शुक्रवार को एशियाई खेलों की टीम का ऐलान किया।
बराबर थे अंक फिर हुआ ट्रायल
मैरी के स्थान पर मणिपुर की सरजू बाला देवी एशियाई खेलों में 51 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।बीएफआई ने एक बयान जारी कर बताया, "सरजू बाला देवी ने पिंकी को मात देकर टीम में अपना स्थान पक्का किया। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले दो महीनों में बराबर अंक और जीत हासिल की थी। ट्रायल्स इसलिए कराए गए, ताकि इन दोनों में से किसी एक का नाम फाइनल किया जा सके।"
सरजू देवी ने मैरी को हरा अपनी जगह पक्की की
बयान के मुताबिक, "सरजू बाला देवी ने मैच में अपना रूतबा दिखाया और जीत हासिल कर एशियाई टीम में जगह पक्की की।"
मैरी ने कहा कि उनका लक्ष्य 48 किलोग्राम भारवर्ग में नवंबर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतना है।
मैरी ने बताया , "मैंने अपना नाम वापस ले लिया, क्योंकि एशियाई खेलों में 48 किलोग्राम भारवर्ग नहीं है। इस समय मैं अपने भारवर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने पर ध्यान दे रही हूं।"
बीएफआई ने किया खुलासा
उन्होंने कहा, "मैं पहले ही एशियाई खेलों में 51 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण और कांस्य पदक जीत चुकी हूं। अब मैं आने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती हूं।"
जब मैरी के टीम में न होने पर बीएफआई से पूछा गया तो उन्होंने बताय, "उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया है। एशियाई खेलों में महिलाओं की सिर्फ तीन श्रेणियां (51, 57 और 60 किलोग्राम भारवर्ग) हैं, जहां संबंधित खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।"
मैरी को मिले अब तक के सबसे बड़े पुरस्कारों पर एक नजर डालतें हैं :-
2013- पद्म भूषण
2003- अर्जुन पुरस्कार (बॉक्सिंग)
2010- पद्म श्री
2007-राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए मनोनित किया गया
2007-लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स – पीपल ऑफ़ द इयर
2008-सीएनएन-आईबीएन – रिलायंस इंडस्ट्रीज रियल हीरोज अवार्ड्
2008-पेप्सी-एमटीवी यूथ आइकॉन
2008-ऑल इंडिया बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) द्वारा ‘मैग्निफिसेंट मैरी’ का संबोधन
2009-राजीव गाँधी खेल रत्न
2009-इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा ‘महिला बॉक्सिंग की एम्बेसडर’ घोषित
नई दिल्ली। भारत की ए टीम इस समय इंग्लैंड में हैं। जहां भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। आज इस सीरीज में भारतीय टीम का सामना वेस्टइंडीज के हो रहा है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 354 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। भारत की ओर से इस मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी ने शानदार शतकीय पारी खेली। हनुमा विहारी 131 गेंदों पर 147 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि पृथ्वी ने 102 रनों की पारी खेली।
पृथ्वी की शानदार बल्लेबाजी-
प्रचंड फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ ने इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। पृथ्वी ने 90 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। इस शतकीय पारी के दौरान पृथ्वी ने 16 चौके भी लगाए। इस मैच में भारतीय टीम को पहला झटका चौथे ही ओवर में रिषभ पंत के रूप में लगा। इसी ओवर में कप्तान श्रेयष अय्यर भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। लेकिन इसके बाद पृथ्वी और हनुमा विहारी ने शानदार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को विशाल स्कोर दिला दिया।
हनुमा विहारी ने भी लगाया शतक-
पृथ्वी के साथ-साथ इस मैच में हनुमा विहारी ने भी शतकीय पारी खेली। बतौर ऑलराउंडर की हैसियत से खेल रहे हनुमा बिहारी ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 147 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान हनुमा ने 13 चौके और पांच छक्के भी लगाए।
अभ्यास मैच में भी लगा चुके हैं शतक
गौरतलब है कि इससे पहले खेले गए अभ्यास मैच में भी पृथ्वी ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन के खिलाफ खेलते हुए 61 गेंदों में 70 रन बनाए थे। इस मुकाबले में पृथ्वी ने 7 चौके और 3 छक्के जड़े थे। इंडिया ए ने यह मैच 125 रन से जीता था. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 328 रन बनाए थे।इसके जवाब में बोर्ड इलेवन ऑल आउट होने तक 203 रन ही बना पायी ।
नई दिल्ली । भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु शुक्रवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी और स्पेन की दिग्गज कैरोलिना मारिन को मात दी। वहीं एक दूसरे मुकाबले में अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखते हुए भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शुक्रवार को मलेशिया ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
श्रीकांत ने जीता क्वार्टर फाइनल
वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत अब अपने पहले मलेशिया ओपन खिताब से दो कदम दूर हैं।श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के ब्राइस लेवरदेज को मात दी। उन्होंने ब्राइस को वर्ल्ड नंबर-22 ब्राइस को 39 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से मात दी।अंतिम-4 में अब श्रीकांत का सामना जापान के वर्ल्ड नंबर-11 केंटो मोमोटा से होगा। दोनों के बीच अब तक आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं और इसमें मोमोटा ने 5-3 से बढ़त हासिल कर रखी है।
दोनों खिलाड़ियों ने दी एक दूसरे को बराबरी की टक्कर
वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-6 मारिन को 53 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 22-20, 21-19 से हराया।पहले गेम में दोनों के बीच बराबरी की टक्कर देखी गई। ऐसे में सिंधु और मारिन के बीच स्कोर 20-20 से बराबर हो गया।यहां सिंधु ने दो अंक लेकर पहला गेम 22-20 से जीत लिया।इसके बाद, सिधु ने दूसरे गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 12-6 से बढ़त बना ली। मारिन ने हालांकि, अच्छी वापसी करते हुए सिंधु के खिलाफ स्कोर 16-14 कर लिया।
ओलंपिक में हार गई थी सिंधु
गौरतलब है कि कैरोलिना मॉरिन ने रियो ओलिंपिक खेलों में सिंधु को फाइनल में हराकर रजत पदक तक संतुष्ट रहने के लिए मजबूर किया था. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नम्बर-39 और स्थानीय खिलाड़ी यिंग यिंग ली को मात देकर मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने यिंग को 32 मिनट तक चले मैच में सीधे गेमों में 21-8, 21-14 से मात दी थी ।
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। जुलाई में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में स्टार आलराउंडर बैन स्टोक्स की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी वनडे सीरीज के दौरान चोट लगने की वजह से स्टोक्स टीम का हिस्सा नहीं थे।
टीम में स्टोक्स की वापसी
इंग्लैंड की इस 14 सदस्यीय टीम में बैन स्टोक्स की वापसी होने के कारण टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को टीम से बाहर कर दिया गया है। बिलिंग्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाले सैम कुर्रन को भी टीम जगह नहीं मिली है। सैम की जगह उनके भाई टॉम कुर्रन को टीम शामिल किया गया है। बैन स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड बेहद खुश है।स्टोक्स को जगह देने पर पॉल फैब्रिकेस ने कहा, 'स्टोक्स बहुत ही काबिल आलराउंडर है। वो बल्लबाजी कर सकते हैं, वो गेंदबाजी कर सकते हैं और उन्हें दुनिया का सबसे शानदार फील्डर भी कहा जाता है।'
ये खबर भी पढ़े - बस 17 रन बनाते ही कोहली रचेंगे बड़ा इतिहास, होंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है
बता दें भारत अभी आयरलैंड से टी20 सीरीज खेल रहा है इसके बाद भारत को लम्बे इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जहां भारत तीन वनडे, तीन टी20 और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इस टीम में सिद्धार्थ कौल को जगह दी गयी है वहीं लम्बे समय के बाद सुरेश रैना को टीम में वापसी करने का मौका मिला है।
इंग्लैंड टीम - ऑयन मॉर्गन (कप्तान) जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, जो रूट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, डेविड विले, मार्क वुड, टॉम कुर्रन, जेक बॉल।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आज आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेलेगी। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम की कोशिश सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 78 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की थी। पिछले मैच में भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। आज के मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली 17 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरा कर लेंगे।
पिछले मैच में खाता नहीं खोल सके थे कोहली-
सीरीज के पहले मैच में कप्तान कोहली बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे। लिहाजा आज के मैच में कोहली कोई गलती नहीं करना चाहेंगे। विराट के खाते में अभी टी-20 इंटरनेशनल में 1983 रन दर्ज है। आज अपना 17वां रन बनाते ही कोहली 2000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
इस मामले से खास होगा ये रिकॉर्ड-
कोहली का ये रिकॉर्ड इस मायने से खास होगा कि वो फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। बता दें कि कोहली से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम और मार्टिन गुप्टिल ने दो हजार बनाए है। मैक्कुलम ने 2000 रन अपनी 66वीं और गप्टिल ने 68वीं पारी में पूरा किया था। जबकि कोहली का ये 55वां इंटरनेशनल मैच होगा।
रोहित के पास भी बड़ा मौका-
कप्तान कोहली के साथ-साथ टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के पास भी आज के मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। रोहित टी-20 में 2000 रन बनाने से महज 51 रन दूर है। पिछले मैच में रोहित ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी, उसे देखते हुए उनके लिए ऐसा कर पाना काफी आसान नजर आ रहा है। अब ये देखना ये दिलचस्प होगा कि इन दोनों दिग्गजों में से पहले कौन अपना 2000 रन पूरा करता है।
नई दिल्ली। भारतीय स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वह फिर वनडे क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं और विश्व कप में देश के लिए खेलना चाहते हैं। 31 साल के अश्विन ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच एक साल पहले 30 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं और अभी विश्व रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं।
फिर वनडे खेलना चाहते हैं अश्विन
आईसीसी की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान अश्विन ने टीम की नई किट लांच करने के बाद वनडे में वापसी की संभावनाओं को लेकर मीडिया से बातचीत की। 111 वनडे मैचों में 150 विकेट हासिल करने वाले अश्विन ने कहा, "यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि अन्य लोग (टीम प्रबंधन और चयनकर्ता) मेरे प्रदर्शन को किस तरह से देखते हैं। यह पूरी तरह से मेरे हाथ में नहीं है, जैसा कि अन्य क्रिकेट के साथ है। मैं फिर से नीली जर्सी पहनना चाहता हूं और विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं।"
ये खबर भी पढ़े - बुरे वक़्त में नेहरा जी को मिला इस बॉलीवुड अभिनेत्री का साथ, पत्नी से मिलने पहुंची अस्पताल
शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह ध्यान क्रिकेट पर
वर्ष 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले अश्विन ने अब तक 50 ओवरों के दो विश्व कप खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं। इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, "इस समय मैं शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से क्रिकेट पर अपना ध्यान लगा रहा हूं और इसका आनंद ले रहा हूं। यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं इसे दोनों हाथों से लपकने के लिए तैयार हूं।"
नई दिल्ली।आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन का कहना है कि पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर जब ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में खेल सकते हैं तो उन्हें बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी खेलने का मौका देना चाहिए।वाटसन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से यह बात कही है।वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, सीए ने बाल टेम्परिंग मामले में स्मिथ और वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगा रखा है। हालांकि यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट खेलने पर ही है। यदि विदेशी लीग इन खिलाड़ियों को अपने यहां खेलने का इजाजत देते हैं तो वे वहां खेल सकते हैं। स्मिथ और वार्नर इस समय ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में खेल रहे हैं।
बिग बैश में स्मिथ और वार्नर को खेलना चाहिए
वाटसन ने कहा, "मैं सीए में होने वाले नियमों को समझता हूं। 12 महीने के प्रतिबंध और उनके द्वारा रखी गई सभी शर्तों को भी समझता हूं। लेकिन उनके लिए अन्य टूर्नामेंटों में जाने और वहां खेलने के लिए मैं उनका समर्थन करूंगा। उदाहरण के लिए, उन्हें बिग बैश लीग में भी खेलने का मौका दिया जाना चाहिए।" पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा," मौजूदा समय में हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हम उन्हें खोजना जारी रखेंगेख् लेकिन वे भी इससे बाहर नहीं हैं। यही वजह है कि स्टीव और डेव ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक अभिन्न हिस्सा हैं, खासकर तब जब विश्वकप सामने है।"
सैमी भी कर चुके हैं सपोर्ट
अपनी कप्तानी में 2016 में वेस्टइंडीज को टी-20 खिताब दिला चुके सैमी ने भी स्मिथ को सपोर्ट किया था और उनके एक वायरल फोटो पर कहा था कि "इस फोटो को देखकर मुझे ऐसा लगा कि ये ऐसी चीज थी जिसे नहीं किया जाना चाहिए था। लेकिन ये पूरी तरह से मीडिया पर निर्भर करता है। एक खिलाड़ी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। उसे लोगों के सामने आदर्श स्थापित करना चाहिए, लेकिन हम भी गलतियां करते हैं। इसका ये मतलब नहीं है कि आप (मीडिया) हमारी गलती के लिए हमें बार-बार कोषते रहें।"
नई दिल्ली। रूस में जारी 21वें फीफा विश्व कप में कड़े संघर्ष के बाद अर्जेंटीना की टीम अगले दौर में पहुंचने में सफल रही है। ग्रुप राउंड के आखिरी मैच में अर्जेंटीना ने मार्कोस रोजो और कप्तान लियोनेल मेसी के शानदार खेल के दम पर नाइजीरिया को 2-1 से हरा कर अंतिम-16 में जगह बनाने में सफल रही थी। इस जीत के बाद अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉलर डिएगो माराडोना की तबियत खराब हो गई थी। माराडोना को हॉस्पिटल में भी एडमिट होना पड़ा था। इसी बीच किसी ने यह अफवाह उड़ा दी कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से माराडोना की मौत हो गई। अब माराडोना ने अपनी मौत की अफवाह उड़ाने वाले व्यक्ति की पहचान बताने पर इनाम की घोषणा की है।
वॉट्सएप से फैली थी ये अफवाह-
माराडोना के वकील माटियास मोरला ने बताया कि इस अर्जेंटीनी दिग्गज फुटबॉलर ने पहचान बताने के लिए 10,000 डॉलर की पेशकश की है। आपको बता दें कि यह अफवाह वॉट्सएप के ‘वाइस मैसेज’ के जरिए फैली थी। इस संदेश में एक व्यक्ति बता रहा था कि इस 57 वर्षीय स्टार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है। 10000 डॉलर की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 6 लाख 76 हजार 460 रुपया आता है।
शर्त यह है कि सूचना सटीक मिले-
दिग्गज फुटबॉलर माराडोना के वकील मोरला ने अर्जेंटीनी अखबार क्लेरिन से बातचीत में इस इनाम की घोषणा की। मोरला ने कहा कि मैंने उस व्यक्ति को 300,000 पेसोस (करीब 10,000 डॉलर) का इनाम देने के फैसले को सार्वजनिक करने का निर्देश दे दिया है। जो इस ऑडियो मैसेज को करने वाले व्यक्ति के बारे में सही और सटीक सूचना मुहैया कराएगा।
ब्लडप्रेशर के कारण हुई थी समस्या-
बता दें कि नाइजीरिया के खिलाफ हुए मैच के दौरान माराडोना काफी बीमार दिख रहे थे। उन्हें लोगों की मदद से सीट से ले जाया गया था। बाद में डॉक्टरों ने बताया था कि माराडोना को ब्लडप्रेशर के कारण यह समस्या हुई थी। इसी बीच यह अफवाह फैलाई गई थी। बाद में माराडोना ने अपने स्वस्थ होने संबंधी जानकारी इंस्टाग्राम के माध्यम से दी थी।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलना चाहिए। सहवाग ने राहुल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए टीम में शामिल करने की बात की है। बता दें कि लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। शानदार बल्लेबाजी के बाद भी आयरलैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल को मौका नहीं दिया गया था। आज इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। उम्मीद की जा रही है कि आज राहुल को अंतिम एकादश में जगह दी जाए।
क्या कहा सहवाग ने -
सहवाग ने कहा कि टीम इंडिया को अपनी ओपनिंग जोड़ी (शिखर धवन और रोहित शर्मा) में बदलाव नहीं करना चाहिए। मगर तीसरे नंबर पर राहुल को मौका देना चाहिए। उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह मौका मिलना चाहिए। चौथे नंबर पर विराट कोहली और एमएस धोनी को उतरना चाहिए. राहुल को मौका इसलिए मिलना चाहिए क्योंकि वह बल्लेबाजी में गहराई लाएंगे।
शानदार फॉर्म में है राहुल-
गौरतलब है कि के एल राहुल इन दिनों गजब के फॉर्म में है। इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन -11 राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में लोकेश राहुल को नहीं शामिल किए जाने के कारण सोशल मीडिया पर विराट कोहली की जमकर क्लास लगाई गई थी। लोगों का कहना था कि मनीष पांडे की जगह राहुल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
विश्व कप के लिए अहम खिलाड़ी-
केएल राहुल के पास जिस तरह की बल्लेबाजी तकनीक है, वो भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप के समय काफी फायदा दिला सकता है। आक्रमक बल्लेबाजी के साथ-साथ राहुल दवाब में भी अच्छी पारियां खेलते है। ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते है।