नई दिल्ली। भारत ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर शुक्रवार को द विलेज मैदान पर खेले गए दूसरे एवं आखिरी मैच में मेजबान आयरलैंड को 143 रनों से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 214 रनों की विशाल चुनौती रखी। मेजबान टीम इस विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ा गई और 12.3 ओवरों में 70 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल के 70(36) और सुरेश रैना के 69(45) रनों की बदौलत भारत ने 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया इसके बाद उमेश यादव(2), यजुवेंद्र चहल(3) और कुलदीप यादव(3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यह बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में कई कीर्तिमान स्थापित हुए, आइए नजर डालते हैं मैच में बने कीर्तिमानों पर।
1. भारत के खिलाफ ऑल आउट होने पर T20 का सबसे छोटा स्कोर:
70 आयरलैंड, 2018*
80 इंग्लैंड, 2012
82 श्रीलंका, 2016
83 पाकिस्तान, 2016
2. अन्तर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे बड़े अन्तर(रनों) की जीत
172 श्रीलंका VS केन्या, 2007
143 पाकिस्तान VS वेस्ट इंडीज, 2018
143 इंडिया VS आयरलैंड, 2018*
130 साउथ अफ्रीका VS स्कॉटलैंड, 2009
3. रनों के मामले में भारत की सबसे बड़ी जीत
143 VS आयरलैंड, 2018*
93 vs श्रीलंका, 2017
90 vs इंग्लैंड 2012
88 vs श्रीलंका 2017
76 vs आयरलैंड, 2018
4. उमेश यादव दो T20 मैचों के बीच में सबसे ज्यादा मैच मिस करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच और शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच के बीच 65 मैच नहीं खेले। यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा दो मैचों के बीच सबसे ज्यादा मैच मिस करने का रिकॉर्ड है इससे पहले यह दिनेश कार्तिक के नाम था जिन्होंने 56 मैच मिस किये थे।
5. आयरलैंड की टीम केएल राहुल के व्यक्तिगत स्कोर 70 के आगे नहीं निकल सकी। यह पहली दफा है जब कोई विपक्षी टीम किसी भारतीय के व्यक्तिगत स्कोर से अधिक रन नहीं बना पाई हो। इससे पहले पिछले मैच में रोहित शर्मा के बनाए गए 97 रन किसी विपक्षी टीम के स्कोर के सबसे करीब थे। पिछले मैच में आयरलैंड ने 132 रन बनाए थे।
6. विराट कोहली शुक्रवार को पीटर चेस की गेंद पर लगातार दूसरे मैच में आउट हुए। इससे पहले केवल स्टुअर्ट मीकर ही विराट को लगातार दो मैचों में शिकार बना चुके हैं। उन्होंने ऐसा इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 2012 में किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KxZjKx
via
0 comments:
Post a Comment