Saturday, June 30, 2018

8 महीने कोर्ट ने भी माना- चेतन सैनी की हत्या हुई थी, पुलिस आत्महत्या की थ्योरी पर ही अड़ी

परिजनों और वकील ने जो सबूत जुटाए वो साफ संकेत देते हैं कि चेतन सैनी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या हुई है। कोर्ट ने भी इन सबूतों को पर्याप्त मानते हुए पुलिस को हत्या का मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस अब भी अपनी आत्महत्या की थ्यौरी बदलने को तैयार नहीं है। हैरानी की बात तो यह है कि हत्या का मामला दर्ज होने के तीन सप्ताह बाद भी जांच एक कदम आगे नहीं बढ़ी है। जांच के नाम पर उन सबूतों पर कोई कार्रवाई तक नहीं हुई है, जो परिजनों ने अदालत में रखे थे। इस बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी से लेकर डीसीपी तक का केवल एक ही जबाव है- मामले में अनुसंधान जारी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tMYPtJ
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment