
एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में योग और स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरह उनकी ही सरकार के बाशिंदे देश की सूरत खराब करने में लगे हैं। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पीएम मोदी का 1 मिनट बचाने के लिए 100 हरे-भरे पेड़ काटने की तैयारी की जा रही है। दरअसल 14 जून को पीएम को भिलाई जाना है। पीएम रायपुर से हेलिकॉप्टर के जरिए भिलाई पहुंचेंगे। वहां भिलाई निवास पर हेलिकॉप्टर को लैंड कराया जाना है। और उसके आगे पीएम मोदी के सड़क मार्ग से जाने का कार्यक्रम तय था। लेकिन अब जानकारी के मुताबिक मोदी का हेलिकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर ही लैंड कराए जाने की योजना है। ऐसे में रास्ते में शीशम का प्लांटेशन आ रहा है, जिसके कारण हेलिकॉप्टर ले जाने में दिक्कत हो सकती है। इस वजह से ये खबरें आ रही हैं कि प्रशासन प्रधानमंत्री का 1 मिनट बचाने के लिए 100 हरे भरे पेड़ों की कुर्बानी देने का मन बना रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2kNmNzQ
via
Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment