Thursday, June 7, 2018

सरकार ने स्टेंट की कीमतें 1.5 से 2 लाख तक कम कराईं: स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थियों से ऐप पर मोदी ने कहा

नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी पिरयोजना, किफायती कार्डियाक स्टेंट और घुटना प्रत्यारोपण के लाभार्थियों से नमों एप के जरिए बात की। उन्होंने कहा कि दिल के इलाज के लिए लोगों को अपना घर, दुकान तक गिरवी रखना पड़ती थी, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। सरकार ने स्टेंट की कीमतें को 1.5 से 2 लाख तक कम कर 30 हजार रुपए किया। सरकार ने अच्छी और सस्ती स्वास्थ सेवाएं जो गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए अच्छे अस्पतालों का निर्माण और डॉक्टरों की सीटें बढ़ाने का काम किया। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत हमने सुनिश्चित किया है कि देश की जनता को दवाइयां कम से कम कीमतों में मिल सके। बता दें कि इन दिनों प्रधानमंत्री सरकार की योजनाओं से जुड़े लोगों से मोदी ऐप के जरिए लगातार बात कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने स्टार्ट-अप और इनोवेशन के लिए काम कर रहे युवाओं से बात की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JicnXA
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment