Thursday, June 7, 2018

43 साल कांग्रेस में रहे प्रणब मुखर्जी आज होंगे RSS के चीफ गेस्ट, क्या तीन महीने पहले तय हुआ नाम

पूर्व राष्ट्रपति और 43 साल कांग्रेस में रहे प्रणब मुखर्जी आज RSS के प्रोग्राम 'संघ शिक्षा वर्ग-तृतीय' में चीफ गेस्ट होंगे। 8 साल में पहली बार कोई राजनीतिक व्यक्ति इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हो रहा है। प्रणब ने इस कार्यक्रम में जाने पर सवाल उठ रहे हैं। राजनीतिक पंडितों के लिए प्रणब का ये स्टेप पहेली बना हुआ है। ऐसे में DainikBhaskar.com ने इस कार्यक्रम से डायरेक्ट-इनडायरेक्ट तौर पर जुड़े संघ के अधिकारियों और अन्य एक्सपर्ट से बात करके समझा कि कब और कैसे प्रणब को RSS प्रोग्राम में बुलाने की प्लानिंग हुई। साथ ही इस पूरे घटनाक्रम के मायने समझें। हमारे इस एक्सपर्ट पैनल में संघ के पूर्व प्रचारक गोविंदाचार्य और नागपुर में संघ के प्रांत प्रचारक अनिल सांबरे शामिल हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2kQE9vJ
via Dainik Bhaskar

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment