Saturday, June 9, 2018

रेलवे ने यात्रा में तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर 6 गुना जुर्माना लगाने का फैसला वापस लिया

यात्रा के वक्त तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर 6 गुना जुर्माना लगाने की बात से रेलवे अब पीछे हट गया है। शुक्रवार को रेलवे ने कहा कि कुछ यात्री सफर में ज्यादा सामान ले जाते हैं, जिससे दूसरे यात्रियों को दिक्कत होती है। इसलिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। बता दें, 5 जून को ही रेलवे ने 30 साल पुराने नियम को सख्ती से लागू करने के लिए कहा था। नियम के मुताबिक अगर कोई तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाता मिलाता है, तो अतिरिक्त सामान का जो मालभाड़ा बनता है, उसका 6 गुना जुर्माने के तौर पर वसूला जाएगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Hvhz4I
via Dainik Bhaskar

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment