Tuesday, June 12, 2018

93 साल के अटलजी की तबीयत स्थिर, इंफेक्शन रहने तक अस्पताल में रहेंगे: एम्स ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत स्थिर है। एम्स ने मंगलवार को उनका हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया। इसमें कहा गया है कि उनकी तबीयत में सुधार है, फिलहाल इंफेक्शन रहने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। बता दें कि पिछले नौ साल से अटलजी बीमार हैं। राजनीति की आत्मा की रोशनी जैसे घर में ही कैद। जीवित हैं, लेकिन नहीं जैसे। किसी से बात नहीं करते। जिनका भाषण सुनने विरोधी भी चुपके से सभा में जाते थे, उसी सरस्वती पुत्र ने मौन ओढ़ लिया। इतने सालों से बीमार हैं पर लंबे समय बाद एम्स में सोमवार को भर्ती होने की खबर आई। देश कांप उठा। मानो कह रहा हो- ईश्वर उन्हें लंबी उम्र दे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JLwm0u
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment