Sunday, June 10, 2018

कर्नाटक में नाराज कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को बुलाई बैठक, येदियुरप्पा ने कहा- वे हमारे संपर्क में

कर्नाटक में मंत्री पद के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने मंगलवार को बैठक बुलाई है। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया कि कांग्रेस के कुछ नाराज विधायक उनके संपर्क में हैं। हालांकि, उन्होंने विधायकों के नाम नहीं बताए। उधर, जेडीएस के 2 मंत्री भी मनमुताबिक विभाग न मिलने से खफा बताए जा रहे हैं। बता दें कि 6 जून को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था। इसमें 25 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें 14 कांग्रेस के, 9 जेडीएस के और एक-एक बसपा और निर्दलीय थे। कैबिनेट विस्तार के एक दिन बाद ही कांग्रेस के विधायकों और पूर्व मंत्रियों में असंतोष की बात सामने आई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2xTAvL3
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment