Saturday, June 2, 2018

तम्मा तम्मा लोगे...पर 'अंकल' का डांस, हर शादी-फंक्शन पर करते हैं परफॉर्म

डांस वीडियो के जरिए सुर्खियों में आए प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव का एक और वीडियो सामने आया है, ये भी उसी प्रोग्राम का है जहां उन्होंने पहले परफॉर्म किया था। इस वीडियो में संजीव फिल्म 'बद्री की दुल्हनिया' के तम्मा-तम्मा लोगे... सॉन्ग पर परफॉर्म कर रहे हैं, वहीं एक वीडियो में वो किसी डिस्को में जाएं...सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं खास बात ये है जिंदादिल संजीव इसमें क्लीन शेव नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि एमपी में विदिशा के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव फिलहाल इंटरनेट सनसनी बने हुए हैं। देखिए वीडियो

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2sASekq
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment