
असम में बच्चा चोर होने के शक में भीड़ ने दो युवकों को पीट-पीटकर मार डाला। ये घटना प्रदेश के कार्बी आंगलोंग में हुई, मारे गए युवकों के नाम अभिजीत नाथ और नीलोत्पल दास बताए जा रहे हैं, जो कि गुवाहाटी के रहने वाले हैं और कांठे लांगसु पिकनिक स्पॉट जा रहे थे। रास्ते में पंजूरी कचारी गांव में भीड़ ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। चश्मदीदों का कहना है कि लोगों को खबर मिली थी कि अपहरण किए गए बच्चे कुछ लोगों के साथ एक काली गाड़ी में उसी इलाके में देखे गए हैं। जिसके बाद उन युवकों की कार को देखते ही भीड़ ने उसे रुकवा लिया और दोनों युवकों को बाहर निकालकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन भीड़ में शामिल लोग नहीं माने। इनमें से कई लोग शराब के नशे में थे। इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दोनों युवक रहम की भीख मांगते हुए अपनी पहचान बता रहे हैं, इस दौरान उनके चेहरे और शरीर से खून बह रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2xUGf7p
via
Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment