
देशभर में किसान 10 दिन के आंदोलन पर हैं। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र में किसानों ने विरोध के तौर पर सड़कों पर दूध बहाया और सब्जियां फेंकीं। किसान आंदोलन का सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा, शहरों में सप्लाई नहीं होने से सब्जियों और दूध के दाम बढ़ेंगे। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने दावा किया है कि देशभर के 130 किसान संगठन आंदोलन में शामिल हैं। मध्य प्रदेश में पहले दिन कोई उग्र घटना सामने नहीं आई, हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मंदसौर में हाई अलर्ट है। यहां 6 जून को राहुल गांधी किसान आंदोलन की बरसी पर आम सभा करेंगे। बता दें कि 6 जून 2017 को मंदसौर में किसान आंदोलन उग्र हो गया था। पुलिस फायरिंग और हाथापाई के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2sqRuiD
via
Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment