
नई दिल्ली। टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट मे पाकिस्तान के ऊपर मजबूत बढ़त बना ली है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 128 रनों की बढ़त ले ली है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम में जगह नहीं पाने वाले फवाद आलम ने क्लब क्रिकेट में अपनी बचकाना हरकत से खबरों में जगह बना ली हैं। लैंकशायर लीग में सील्थ्रोंन क्रिकेट क्लब और क्लोन क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में फवाद आलम अंपायर द्वारा आउट दिए जाने से नाराज हो गए और ड्रेसिंग रूम का शीशा तोड़ डाला। सील्थ्रोंन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज फवाद अंपायर द्वारा अजीबों-गरीब कारण की वजह से आउट दिए गए थे।
क्या था पूरा मामला
सील्थ्रोंन क्रिकेट क्लब की बल्लेबाजी के दौरान जब पहला विकेट गिरा तब बल्लेबाजी के लिए फवाद आलम को मैदान पर उतरना था। उन्होंने मैदान पर उतरने के लिए निर्धारित 3 मिनट से ज्यादा का समय लिया जिस कारण उनको अंपायर ने 'टाइम्ड आउट' करार दिया। अगर खिलाड़ी निर्धारित समय में मैदान पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरता है तो उसे कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी माना जाता है। फवाद के साथ भी मैच में कुछ ऐसा ही हुआ।

फवाद ने तोड़ा ड्रेसिंग रूम का शीशा
इस तरह से आउट दिए जाने से नाराज फवाद ने ड्रेसिंग रूम की खिड़की का कांच तोड़ दिया। इंग्लैंड के ही एक क्रिकेट प्रशंसक ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी फवाद को क्लब क्रिकेट में कोताही बरतने की सही सजा मिली।

फवाद का अंतर्राष्ट्रीय करियर
32 साल के फवाद ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 6 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक भी शामिल है।उन्होंने पाकिस्तान के लिए 38 वनडे मैच भी खेले हैं जिसमे उन्होंने 40 की औसत से 966 रन बनाए हैं। वनडे मे वह 6 अर्धशतक व 1 शतक बना चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने T20 क्रिकेट में 24 मैच खेले हैं। फवाद उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों मे से हैं जिन्होंने छोटी उम्र मे सभी को प्रभावित किया लेकिन आगे लम्बा नहीं खेल सके। पाकिस्तान के लिए अंडर 19 टीम के सदस्य रहे थे फवाद।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LXbGAC
via
0 comments:
Post a Comment