
जयपुर में विवाह के मंगल गीत और शहनाई की सुर लहरियों ने मालवीय नगर की रहने वाली किरण के घर की फिजां में उत्सव का रंग भर दिया है। इसकी वजह है 10 साल पहले परकोटे में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में अपने पिता मुरलीधर बिनवानी को खाेने के बाद किरण और उसके परिवार ने धमाकों का संताप झेला था। अब किरण के हाथ पीले कर उसकी शादी का जिम्मा उठाया है राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष और समाजसेवी रवि नैयर और उनके साथी संजीव नारंग ने।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MFHDOf
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment