Monday, June 4, 2018

सट्टेबाजी मामले में अरबाज़ के बाद एक बार फिर सलमान के इस दोस्त पर छाए संकट के बादल

नई दिल्ली। क्रिकेट में सट्टेबाजी भारत में आम बात है। भारत में खेली जाने वाली छोटी से छोटी लीग में सट्टा लगाया जाता है। आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाजों के पकड़े जाने की सुर्खियां बनाने लगती हैं। लेकिन अगर ऐसे में सट्टेबाजी में किसी बड़ी हस्ती का नाम आ जाए तो हड़कंप मच जाता है। ऐसा ही कुछ बीते शनिवार को हुआ बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के छोटे भाई अरबाज़ खान का नाम सट्टेबाजी के रैकेट में आ गया जिसके बाद वे लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। लेकिन अब खबर आ रही है इस मामले में सलमान खान के एक करीबी दोस्त पर एक बार फिर संकट आ सकता है।

बिंदु दारा से भी होगी पूछताछ
बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी पुलिस के साथ इस मामले की तफ्तिश में जुट हुए है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस अरबाज़ के साथ-साथ 2013 में सट्टेबाजी में फंसे बिंदु दारा सिंह को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बुकी सोनू मलाद ने बताया के वे अपने सहयोगी प्रेम तनेजा के साथ दो बार विंदू दारा सिंह से मिल चुके हैं। बता दें प्रेम तनेजा वही बुकी है जिन्हे 2013 में पुलिस ने बिंदु डरा सिंह के साथ गरफ्तार किया था।

2013 में हो चुके हैं गरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह आईपीएल 2013 के दौरान सामने आए मैच फिक्सिंग के मामले में भी लिप्त थे। जब उन्हें सट्टेबाजी के आरोप में पुलिस ने गरफ्तार किया था। उनके साथ चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरूनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को भी गरफ्तार किया गया था।

सलमान से भी हो चुकी है झड़प
अंग्रेजी अखबार डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने अरबाज की इस लत का विरोध किया था। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। बता दें कि अरबाज की इन्हीं आदतों की वजह से पत्नी मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ता भी खत्म हो गया था। पुलिसी की पूछताझ में अरबाज खान ने यह भी बताया कि वो बुकी सोनू जालान को पिछले छह साल से जानते हैं। गौरतलब हो कि बुकी सोनू जालान का संबंध अंडरवर्ल्ड से भी बताया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Hh860T
via

0 comments:

Post a Comment