Thursday, June 21, 2018

मोदी ने देहरादून में कहा- जब समाज को तोड़ने वाली ताकतें हावी हों, तब योग जोड़ने का काम करता है

नरेंद्र मोदी ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को देहरादून के वन अनुसंधान केंद्र के मैदान पर योगाभ्यास किया। यहां करीब 50 हजार लोगों के एकसाथ योग करने का दावा किया गया। इससे पहले इस कार्यक्रम में मोदी ने योग की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि योग देश और दुनिया के हर कोने में शरीर और समाज को जोड़ने का काम कर रहा है। हम हमारी इस विरासत पर गर्व करेंगे तो विश्व हम पर गर्व करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में सबसे कम समय में स्वीकार किया जाने वाला प्रस्ताव योग दिवस का है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2K6gJO5
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment