
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शामिल रहे मयंक अग्रवाल रविवार को शादी के बंधन में बंध गए। मंयक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशिता सूद से शादी कर ली। मंयक की शादी में भारतीय क्रिेकेट टीम के स्टार क्रिकेटर के.एल. राहुल भी शरीक हुए। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीर भी शेयर की। बता दें कि मयंक और आशिता ने जनवरी में सगाई की थी। अब इन दोनों ने शादी कर ली है।
सात साल से जान रहे हैं एक-दूसरे को-
मंयक अग्रवाल और आशिता सूद करीब सात साल से एक-दूसरे को जान रहे है। मयंक ने पिछले साल आशिता को बहुत रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था। उस समय मयंक का प्रपोजिग स्टाइल भी सुर्खियों में आया था। मयंक ने लंदन में न्यू ईयर पार्टी शुरू होने से तुरंत पहले ही आशिता को प्रपोज किया था।
लोकेश राहुल है अच्छे दोस्त-
एक ही राज्य से ताल्लुक रखने वाले लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल आपस में गहरे दोस्त है। दोनों लंबे समय तक कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। इस साल आईपीएल में भी मयंक अग्रवाल और केएल राहुल एक ही टीम में थे। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल लोकेश राहुल का प्रदर्शन तो इस सीजन में काफी अच्छा रहा था। लेकिन मयंक अग्रवाल के बल्ला ज्यादातर समय खामोश ही रहा था।
घरेलू क्रिकेट में मचाया था धमाल-
मयंक आईपीएल में कोई बड़ा कारनामा करने से भले ही चूक गए हो। लेकिन साल 2017 मयंक के लिए काफी अच्छा बीता था। मयंक ने घरेलू क्रिकेट (रणजी) में रनों का अंबार लगाते हुए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। मयंक अब तक भारतीय टीम में शामिल तो नहीं हो सके है। लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि निकट भविष्य में वो जल्द ही टीम इंडिया में शामिल हो सकते है।

Celebrations have begun! 😃 pic.twitter.com/e5kw55MsiF
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) June 2, 2018
सात साल से जान रहे हैं एक-दूसरे को-
मंयक अग्रवाल और आशिता सूद करीब सात साल से एक-दूसरे को जान रहे है। मयंक ने पिछले साल आशिता को बहुत रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था। उस समय मयंक का प्रपोजिग स्टाइल भी सुर्खियों में आया था। मयंक ने लंदन में न्यू ईयर पार्टी शुरू होने से तुरंत पहले ही आशिता को प्रपोज किया था।
लोकेश राहुल है अच्छे दोस्त-
एक ही राज्य से ताल्लुक रखने वाले लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल आपस में गहरे दोस्त है। दोनों लंबे समय तक कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। इस साल आईपीएल में भी मयंक अग्रवाल और केएल राहुल एक ही टीम में थे। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल लोकेश राहुल का प्रदर्शन तो इस सीजन में काफी अच्छा रहा था। लेकिन मयंक अग्रवाल के बल्ला ज्यादातर समय खामोश ही रहा था।

घरेलू क्रिकेट में मचाया था धमाल-
मयंक आईपीएल में कोई बड़ा कारनामा करने से भले ही चूक गए हो। लेकिन साल 2017 मयंक के लिए काफी अच्छा बीता था। मयंक ने घरेलू क्रिकेट (रणजी) में रनों का अंबार लगाते हुए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। मयंक अब तक भारतीय टीम में शामिल तो नहीं हो सके है। लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि निकट भविष्य में वो जल्द ही टीम इंडिया में शामिल हो सकते है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2svNm0N
via
0 comments:
Post a Comment