
बहरोड़ विधायक व श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ जसवंत यादव ने भिवाड़ी में रीको हिलटॉप पहाड़ी की करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर बगल मेंअपना बोर्ड लगा दिया है। हालांकि, जहां यह बोर्ड लगा है, उससे सटकर ही डॉ. यादव के औद्योगिक भूखंड भी हैं। जिस पर गेट लगाकर कब्जा किया गया है, वहीं से भिवाड़ी के कुलदेवता बाबा भैयाजी का एक साल पुराना मंदिर भी है। लेकिन गेट लगने से मंदिर का रास्ता बंद है। मंदिर व पहाड़ी राजस्व रिकाॅर्ड में सिवायचक थी लेकिन बाद में इसे रीको और वन विभाग के नाम पर दर्ज कर दिया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JqTSwi
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment