Wednesday, June 13, 2018

इतने सालों तक टीम में जगह ना मिलने पर कार्तिक ने धोनी को लेकर दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने जब से क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से वे लगातार टीम में बने हुए हैं। ऐसे में उनकी जगह किसी और भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज को मौका मिलना बेहद मुश्किल है। ऐसा ही कुछ हुआ कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ। धोनी के चलते वे कभी टीम में जगह नहीं बना पाए।

मैंने धोनी के लिए जगह गवई
कार्तिक का मानना है के उन्होंने भारतीय टीम से अपनी जगह किसी साधारण क्रिकेटर के लिए नहीं गंवाई थी। उन्होंने कहा मैंने धोनी के लिए अपनी जगह गंवाई थी। कार्तिक ने कहा मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक थी और धौनी जैसे खिलाड़ी से प्रतिस्पर्धा थी। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कप्तानों में से एक बने और विश्व क्रिकेट पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी।'

दस साल बाद करेंगे टीम में वापसी
बता दें 10 साल के बाद दिनेश कार्तिक भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते नज़र आएंगे। उन्हें चोटिल रिद्धिमान साहा के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वहीं कार्तिक ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा "वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे टूर्नामेंट में बड़े खिलाड़ी निकालने में सफल रहे हैं। उनके पास कुछ अहम खिलाड़ी हैं जो बड़े मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह के देशों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर अच्छा करता देख खुश हूं।"

अफगानिस्तान टीम की तारीफ की
कार्तिक ने कहा, "आज वो जाने-पहचाने नाम बन गए हैं। वह दिन ब दिन बेहतर होते जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि उनको टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा।" कार्तिक ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की सराहाना करते हुए कहा कि उन्होंने कम संसाधनों में अपने आप को बेहतर बनाया है। उन्होंने कहा, "उनका सफर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्ररेणास्त्रोत है। हर कोई जानता है कि वो मुश्किल देश है और वो किस तरह के हालात से गुजर रहे हैं बावजूद इसके उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JIKFiW
via

0 comments:

Post a Comment