Friday, June 29, 2018

सवालों से भड़के कांग्रेस नेता, एंकर को कहा जाहिल और दल्ला, माइक फेंककर छोड़ दी Live डिबेट

कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज एक बार फिर विवादों में हैं। ने एंकर के सवालों से भड़के सोज ने टीवी पर LIVE डिबेट के दौरान एंकर से बदतमीजी करते हुए माइक फेंक दिया और डिबेट छोड़कर चले गए। दरअसल सोज ने अपनी बुक 'कश्मीर: ग्लिम्पलेज ऑफ हिस्ट्री एंड द स्टोरी ऑफ स्ट्रगल' के लॉन्च इवेंट में सरदार पटेल को लेकर विवादित बयान दिया था। इसी को लेकर एंकर ने सोज से सवाल किए थे। जिस पर झल्लाए सोच ने कहा-'आप बहुत जाहिल आदमी हैं। आपको पता ही नहीं सरदार पटेल कितने बड़े नेता थे। दफा हो जाओ यहां से...मैं सरदार पटेल को उतना ही बड़ा लीडर मानता हूं जितना पंडित नेहरू को..ये कौन है दल्ला कहीं का..ये कौन है जो मेरी बात नहीं सुन रहा, सिर्फ अपनी बात कह रहा है...ये कौन सा चैनल है।'

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tIOu0U
via Dainik Bhaskar

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment